Monday, May 19, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeसूरत के व्यवसायी अपहरण और हत्याकांड का तार भोजपुर से जुड़ा

सूरत के व्यवसायी अपहरण और हत्याकांड का तार भोजपुर से जुड़ा

12 मई को अगवा करने के बाद 13 को की गयी थी व्यवसायी की हत्या

Kidnapping and murder: गुजरात के सूरत शहर के एक व्यवसायी के अपहरण और हत्याकांड का तार भोजपुर से जुड़ा है। पुलिस ने अपहरण और हत्या में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

  • हाइलाइट्स :Kidnapping and murder
  • आरा नवादा थाना क्षेत्र के बिहारी मिल के समीप पकड़े गए दोनों अभियुक्त
  • दोनों अभियुक्त गुजरात के सूरत में व्यवसायी के पास काम करते थे
  • 12 मई को अगवा करने के बाद 13 को की गयी थी व्यवसायी की हत्या
  • अगवा करने के बाद व्यवसायी के मोबाइल से की जा रही थी दस लाख की मांग

आरा: गुजरात के सूरत शहर के एक व्यवसायी के अपहरण और हत्याकांड का तार भोजपुर से जुड़ा है। पुलिस ने अपहरण और हत्या में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें मंगुरा गांव निवासी मंसूर नूर उर्फ मो. अंसारी और खपटा गांव निवासी रशीद रफीक अंसारी शामिल हैं। दोनों को जगदीशपुर थाने की मदद से गुजरात पुलिस की ओर से रविवार को आरा नवादा थाना क्षेत्र के बिहारी मिल के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार दोनों गुजरात के सूरत में व्यवसायी के पास काम करते थे। 12 मई को व्यवसायी को अगवा कर लिया गया था। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। इस बीच व्यवसायी के मोबाइल से लगातार उनके परिजनों से दस लाख की मांग की जा रही थी। रुपये नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भी दी जा रही थी।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

परिजनों की ओर से वीडियो से बात करने के बाद रुपये देने की बात कही जा रही थी। इस बीच व्यवसायी का शव मिल गया। उस मामले में उसे लेकर गुजरात के अलथन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस आधार पर छानबीन में जुटी पुलिस द्वारा मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरा पहुंची और संदेह के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पढ़ें: दोस्त के तिलक में हरियाणा से बिहार आये तीन व्यवसाईयों का अपहरण, भोजपुर में अपहरणकर्ता गिरफ्तार

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular