Saturday, December 28, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारपटना से मंगलुरू सेंट्रल एवं वापी से दानापुर के मध्य चलेगी स्पेशल...

पटना से मंगलुरू सेंट्रल एवं वापी से दानापुर के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन

Bihar special train: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना से मैंगलुरु सेंट्रल तथा वापी से दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

Bihar special train: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना से मैंगलुरु सेंट्रल तथा वापी से दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी साझा की है।

  • हाइलाइट : Bihar special train
    • पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी जानकारी

पटना/आरा: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना से मैंगलुरु सेंट्रल तथा वापी से दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी साझा की है।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03243/03244 पटना-मंगलुरू सेंट्रल-पटना स्पेशल ( दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते) – गाड़ी संख्या 03243 पटना-मंगलुरू सेंट्रल स्पेशल पटना से दिनांक 15, 22 एवं 29 जून, 2024 (शनिवार) को 22.30 बजे खुलकर मंगलवार को 07.00 बजे मंगलुरू सेंट्रल पहुंचेगी ।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

वापसी का शेड्यूल

वापसी में गाड़ी संख्या 03244 मंगलुरू सेंट्रल-पटना स्पेशल मंगलुरू सेंट्रल से 18 एवं 25 जून तथा 02 जूलाई, 2024 (मंगलवार) को 20.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 05.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी । इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

वापी-दानापुर स्पेशल ट्रेन

वही गाड़ी संख्या 09063/09064 वापी-दानापुर-भेस्तान स्पेशल ( डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-उज्जैन-सूरत के रास्ते) – गाड़ी संख्या 09063 वापी-दानापुर स्पेशल वापी से 14 जून से 13 जुलाई 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार एवं मंगलवार को 22.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल दानापुर से 16 जून से 15 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक गुरूवार, रविवार एवं सोमवार को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.05 बजे सूरत रूकते हुए 23.30 बजे भेस्तान पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 18 कोच होंगे जिनमें 14 कोच आरक्षित तथा 04 कोच अनारक्षित होंगे ।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular