Koilwar Abdul Bari Bridge: दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कोईलवर अब्दुल बारी पुल पर शुक्रवार शाम को एक मोबाइल छीनने वाले ने छपरा के एक छात्र को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र की पहचान सारण (छपरा) जिले के डेढ़नी थाना क्षेत्र के ठीका गांव निवासी प्रिंस कुमार (25) के रूप में हुई है, जो बीसीए पार्ट थर्ड का छात्र है.
- हाइलाइट्स:
- जख्मी छात्र का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
- कोईलवर अब्दुल बारी पुल पर शुक्रवार की शाम घटी घटना
आरा,बिहार। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कोईलवर अब्दुल बारी पुल पर शुक्रवार की शाम मोबाइल छीनकर भाग रहे उचक्के ने छपरा के छात्र को चलती ट्रेन धकेल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी सारण (छपरा) जिले के डेढ़नी थाना क्षेत्र के ठीका गांव निवासी मनोज शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार है। वह बीसीए पार्ट थर्ड का छात्र है।
Koilwar Abdul Bari Bridge: बिहार में चलती ट्रेन से छात्र को दिया धक्का
इधर, प्रिंस कुमार ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव अपने मामा घर घूमने आया था। शुक्रवार की सुबह वह कुल्हड़िया स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन द्वारा किसी काम से लेकर पटना गया था। शुक्रवार की शाम जब वह पैसेंजर ट्रेन से वापस कुल्हड़िया लौट रहा था। तभी कोईलवर स्टेशन से पहले अब्दुल बारी पुल पर कुछ युवक चलती ट्रेन में चढ़े और बात करने के दौरान पीछे से उसका मोबाइल झपट्टा मार भागने लगे।
जब वह पीछे मुड़कर इस दौरान उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, तो उचक्के ने उसे ट्रेन से धकेल दिया। जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पाकर रेल थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सदर अस्पताल पहुंचे जख्मी युवक से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।