Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsपटना पुलिस से समन्वय बना कर कोईलवर जाम से निजात पाने की...

पटना पुलिस से समन्वय बना कर कोईलवर जाम से निजात पाने की कवायद

Koilwar bridge jam से निपटने में जुटे एसपी, पटना के ट्रैफिक एसपी से की बात

भोजपुर एसपी की पहल आने लगी काम, सोमवार को कम रहा जाम

आरा। सूबे की राजधानी पटना को भोजपुर सहित बिहार और यूपी के कई इलाकों से जोड़ने वाले कोईलवर पुल पर जाम (Koilwar bridge jam) से निपटने में भोजपुर एसपी ने कवायद शुरू कर दी है। इसे लेकर एसपी हर किशोर राय ने पटना पुलिस के साथ समन्वय बना जाम से निजात पाने का प्रयास शुरू किया है। इसके तहत उन्होंने पटना के ट्रैफिक एसपी से लगातार बात की और ट्रक सहित बड़े वाहनों की पुराने कोईलवर पुल पर इंट्री रोक लगाने में सफल रहे। उनकी पहल रंग भी लाने लगी है। सोमवार को कोईलवर पुल पर पिछले दिनों की तुलना में कम जाम रहा। इससे लोगों को काफी राहत मिली। हालांकि शाम को वाहनों की कतार लगी रही, जिससे जाम लगा रहा।

पटना की ओर से आने वाले ट्रकों के कारण तीन दिनों से भयंकर जाम से कराहता रहा कोईलवर

बता दें कि उद्घाटन को लेकर नये कोईलवर पुल को कुछ दिनों के लिये बंद कर दिया गया है। इससे पुराने पुल पर भयंकर जाम लगने लगा। हालांकि जाम को देखते हुये डेयरी, गैस और पेट्रोल सहित अनिवार्य सेवा के वाहनों को छोड़ पटना की ओर से आने वाले ट्रक सहित अन्य बड़े वाहनों की कोईलवर पुल में इंट्री पर रोक लगा दी गयी है। लेकिन कोईलवर पुल की दूसरी छोर पर तैनात पटना जिले के पुलिस कर्मियों की लापरवाही के कारण ट्रक सहित अन्य बड़े वाहन भी पुराने कोईलवर पुल में प्रवेश कर जा रहे हैं। इससे जाम (Koilwar bridge jam) काफी भयंकर हो जा रहा था। पिछले तीन दिनों से कोईलवर से लेकर बिहटा तक भीषण जाम लग रहा था। इसके कारण लोग काफी परेशान हो चुके थे। इसे देखते हुये एसपी ने पहल शुरू की और पटना ट्रैफिक एसपी से बात कर ट्रक सहित अन्य बड़े वाहनों की इंट्री पर रोक लगाने को लेकर सख्त कदम उठाया गया। इससे पहले एसपी द्वारा सारण के पुलिस अफसरों से भी बात की थी और आरा-छपरा फोरलेन पर लगने वाले जाम से निपटने के लिये रणनीति तैयार की गयी थी। विदित हो कि कुछ रोज पहले जाम से निपटने को लेकर सीमावर्ती जिले के अफसरों से समन्वय बनाने के लिये एक नोडल अफसर भी प्रतिनियुक्त किये गये थे।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

Bhojpur-पुलिस कंट्रोल रूम के तीन नंबरों पर करें कॉल, तुरंत मिलेगी मदद

बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आरा में 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 9 दिसंबर से

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular