Wednesday, April 24, 2024
No menu items!
HomeNewsपुलिस कंट्रोल रूम के तीन नंबरों पर करें कॉल, तुरंत मिलेगी मदद

पुलिस कंट्रोल रूम के तीन नंबरों पर करें कॉल, तुरंत मिलेगी मदद

police control – नये अंदाज के साथ भोजपुर पुलिस का कंट्रोल रूम फिर से हुआ एक्टिव 

एसपी द्वारा जारी किये गये कंट्रोल रूम के नये बेसिक फोन नंबर

police control आरा। भोजपुर पुलिस का कंट्रोल रूम एक बार फिर से एक्टिव हो गया। एसपी हर किशोर राय की पहल पर इस बार नये अंदाज में कंट्रोल रूम को चालू किया गया है। इसको लेकर तीन बेसिक फोन नंबर जारी किये गये हैं। एसपी द्वारा शनिवार को तीनों फोन नंबर जारी किये गये हैं। एसपी के अनुसार जिला कंट्रोल रूम में 06182-222002, 06182-222003 एवं 06182-222004 नंबर काम कर रहे हैं। तीनों बेसिक नंबर 24 घंटे चालू रहेंगे। इसको लेकर तीन शिफ्टो में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। पब्लिक आपात स्थिति में कभी भी इन तीनों बेसिक नंबरों पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद पुलिस तुरंत मदद करेगी।

डायल 100 नंबर के विकल्प के रूप में भी काम करेंगे तीनों नंबर

23
23

एसपी के मुताबिक तीनों नंबर डायल 100 नंबर के विकल्प के रूप में भी काम करेंगे। विदित हो कि आम जन की समस्याओं को देखते हुये काफी पहले ही पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी थी। उसमें फोन के जरिये आम लोगों की शिकायत दर्ज करने की व्यवस्था लागू की गयी थी। उसमें तीन शिफ्टों में पुलिस कर्मियों की डयूटी लगायी गयी थी। समय-समय पर कंट्रोल रूम को अपडेट भी किया जाता रहा है। इसके अलावे डायल 100 नंबर की भी व्यवस्था की गयी थी। लेकिन फिलहाल कुछ दिनों से कंट्रोल रूम  के फोन काम नहीं कर रहे थे। डायल 100 नंबर सेवा भी फेल था। लोग उन नंबरों पर फोन करते रह जाते थे, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो पाते थे। इसे देखते हुये एसपी हर किशोर राय  ने कंट्रोल रूम को नये सिरे से चालू करते हुये तीन बेसिक फोन नंबर जारी किया है।

Khabreapki.com देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें

shahpur shot – शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली एवं महरजा के बीच घटी घटना

शहीद दारोगा मिथिलेश की याद में पिरौंटा के नागोपुर मोड़ पर बना स्मृति द्वार

Majhiyao – हसनबाजार ओपी क्षेत्र के मझिआंव गांव में चल रही थी शराब बनाने की फैक्ट्री

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!