Friday, December 27, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभाभी के घरवालों पर देवर ने दर्ज कराई प्राथमिकी

भाभी के घरवालों पर देवर ने दर्ज कराई प्राथमिकी

कोईलवर थाने में मृतक के भाई ने दर्ज कराया मामला

koilwar- Bhabhi : ससुराल वालों पर दर्ज मामले अक्सर सुर्खियों में रहते हैं पर कोईलवर में पहली बार पति की मौत पर पत्नी के परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चर्चा का विषय बना है।

  • हाइलाइट : koilwar- Bhabhi
    • कोईलवर थाने में मृतक के भाई ने दर्ज कराया मामला

आरा/कोईलवर: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के काजीचक गांव में दो दिन पूर्व पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में पति की ओर से फांसी लगाये जाने के मामले में गुरुवार को मृतक के भाई ने अपनी भाभी के घरवालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

गौरतलब रहे कि कोईलवर थाना क्षेत्र के काजीचक गांव में मंगलवार की रात पति-पत्नी ने आपस में झगड़ा करने के बाद फांसी लगा ली थी। हालांकि इस घटना में पति शकील की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी को परिवार के लोगों ने बचा लिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

घटना के बाद इलाज के लिए उसे कोईलवर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी मामले में गुरुवार को कोईलवर थाने में मृतक के भाई मो परवेज आलम ने अपनी भाभी समेत उनके मां, बाप, भाई समेत परिवारवालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पति-पत्नी के बीच झगड़े में अक्सर पत्नी की ओर से मौत को गले लगाए जाने के मामले में ससुराल वालों पर दर्ज मामले सुर्खियों में रहते हैं पर कोईलवर में पहली बार पति की मौत पर पत्नी के परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चर्चा का विषय बना है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular