Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानकीचड़ में छुपे विक्षिप्त को पुलिस ने पहुंचाया कोईलवर आरोग्यशाला

कीचड़ में छुपे विक्षिप्त को पुलिस ने पहुंचाया कोईलवर आरोग्यशाला

बिहार।आरा। जिले की बड़हरा थाना की पुलिस ने कीचड़ में छुपे एक विक्षिप्त को इलाज के लिये कोईलवर मानसिक आरोग्यशाला पहुंचा दिया। विक्षिप्त कुछ लोगों के डर से कीचड़ व जलकुंभी में छिप गया था। पुलिस के अनुसार बड़का लौहर गांव में शनिवार को जमाती के अफवाह में कुछ लोगों ने विक्षिप्त को खदेड़ दिया। इससे वह डर कर कीचड़ व जलकुंभी में छिप गया। इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पहुंचे और उसे कीचड़ से निकाला। उसके बाद इलाज के लिये कोईलवर पहुंचा दिया।

बक्सर में कोरोना संक्रमण प्रभावित 2 लोगों के संपर्क में आए थे 33 लोग
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular