- Koilwar Thana Accident हाइलाइट :-
खबरे आपकी
- कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां बांध के समय बुधवार की शाम की घटना
- आलू की फसल उखाड़ने के बाद लौटने के दौरान हुआ हादसा
आरा। कोईलवर थाना (Koilwar Thana) क्षेत्र के धनडीहां बांध के समीप बुधवार की शाम अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी। उस Accident में ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात लोग जख्मी हो गए। मृत महिला कोईलवर वार्ड नंबर 7 निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना के 36 वर्षीया पत्नी रिंकी की देवी थी।
घायलों में वार्ड नं 7 निवासी दीनानाथ चौधरी की पत्नी विमला देवी व दशरथ चौधरी की पत्नी रेखा देवी समेत अन्य शामिल हैं। सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया गया। हादसे का कारण अवैध और ओवरलोडेड बालू की ढुलाई एवं तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
पढ़ें :- भोजपुर में लूट के दौरान अपराधियों ने मधुबनी के खलासी को मारी गोली
कोईलवर निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया कि सभी महिलाएं बुधवार को आलू उखाड़ने चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव गई थी। शाम में सभी ऑटो पर सवार होकर वापस घर लौट रही थी। ऑटो में करीब दस लोग सवार थे। धनडीहां बांध के समीप पीछे से आ रहे बेलगाम बालू लदे एक ट्रक ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी। उसमें उसकी पत्नी रिंकी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो पर सवार सात अन्य लोग जख्मी हो गए।
सूचना मिलने पर घटनास्थल वे पहुंचे और सभी को अस्पताल ले जाया गया। बाद में पुलिस भी पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हादसे के बाद महिला के घर कोहराम मचा है बताया जा रहा है कि महिला को तीन पुत्री रेणु ,राधा, ऋतु और एक पुत्र रोहित है।