Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarबालू लदे बेलगाम ट्रक की ठोकर से ऑटो पलटा, महिला की मौत,...

बालू लदे बेलगाम ट्रक की ठोकर से ऑटो पलटा, महिला की मौत, सात जख्मी

कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां बांध के समय बुधवार की शाम की घटना

  • Koilwar Thana Accident हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां बांध के समय बुधवार की शाम की घटना
    • आलू की फसल उखाड़ने के बाद लौटने के दौरान हुआ हादसा

आरा। कोईलवर थाना (Koilwar Thana) क्षेत्र के धनडीहां बांध के समीप बुधवार की शाम अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी। उस Accident में ऑटो पर सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात लोग जख्मी हो गए। मृत महिला कोईलवर वार्ड नंबर 7 निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना के 36 वर्षीया पत्नी रिंकी की देवी थी।

घायलों में वार्ड नं 7 निवासी दीनानाथ चौधरी की पत्नी विमला देवी व दशरथ चौधरी की पत्नी रेखा देवी समेत अन्य शामिल हैं। सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया गया। हादसे का कारण अवैध और ओवरलोडेड बालू की ढुलाई एवं तेज रफ्तार बताया जा रहा है।

BK

पढ़ें :- भोजपुर में लूट के दौरान अपराधियों ने मधुबनी के खलासी को मारी गोली

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

कोईलवर निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया कि सभी महिलाएं बुधवार को आलू उखाड़ने चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव गई थी। शाम में सभी ऑटो पर सवार होकर वापस घर लौट रही थी। ऑटो में करीब दस लोग सवार थे। धनडीहां बांध के समीप पीछे से आ रहे बेलगाम बालू लदे एक ट्रक ने ऑटो में जोरदार ठोकर मार दी। उसमें उसकी पत्नी रिंकी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो पर सवार सात अन्य लोग जख्मी हो गए।

सूचना मिलने पर घटनास्थल वे पहुंचे और सभी को अस्पताल ले जाया गया। बाद में पुलिस भी पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हादसे के बाद महिला के घर कोहराम मचा है ‌ बताया जा रहा है कि महिला को तीन पुत्री रेणु ,राधा, ऋतु और एक पुत्र रोहित है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular