Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarराजस्व कर्मचारी के शराब पीते का वीडियो वायरल

राजस्व कर्मचारी के शराब पीते का वीडियो वायरल

koilwar Revenue Employee Video: पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बिहार के भोजपुर में सरकारी कर्मचारी के शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

koilwar Revenue Employee Video: पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बिहार के भोजपुर में सरकारी कर्मचारी के शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

  • हाइलाइट : koilwar Revenue Employee Video
    • भोजपुर जिला प्रशासन की हो रही किरकिरी

कोईलवर: भोजपुर में सरकारी कर्मचारी के शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पूरा मामला भोजपुर जिले के कोईलवर अंचल का है। जहां कोईलवर अंचल के राजस्व कर्मचारी का शराब पीते का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ जहां पूरे बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार के मुलाजिम ही खुद शराब पीते नजर आ रहे हैं और शराबबंदी की पोल खोल रहे हैं।

बताया जाता है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम अनिल कुमार है, जो कोईलवर अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के पद पर तैनात है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहा है और जोर-जोर से ठहाके भी लग रहा है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

हालांकि जब इस पार्टी के बारे में अंचल के राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा उसे एक दावत में बुलाया गया था। जहां मैं गया था। मुझे शक था कि मुझे व्लैकमेल करने के नियत से वहां का वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। इसलिए मैंने कोर्ट में एक कंप्लेंट भी किया है।

वही जब इस मामले में कोईलवर की सीओ से पूछा गया कि आपका कर्मचारी का शराब पार्टी करते का वीडियो वायरल हो रहा है, तो वह कुछ भी बताने से परहेज करते दिखी। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ‘खबरे आपकी’ नहीं करता है। लेकिन इस शराबबंदी वाले बिहार में सरकार के मुलाजिम ही शराब न पीने की शपथ लेने के बावजूद भी शराब पीते नजर आ रहे हैं।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular