Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर में गोली लगने से युवक की मौत

भोजपुर में गोली लगने से युवक की मौत

Koyal Crime News:जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी के कोयल गांव निवासी प्रिंस कुमार राय है। परिवार जनों का कहना है कि यह अपने चचेरे भाई के साथ गया था। इन लोगों ने मोबाइल भी शायद घर पर ही रखी थी।

  • गोली लगने से युवक की मौत, सनसनी
  • चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव की घटना
  • पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुटी

Bihar/Ara: भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में बुधवार की शाम एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई। घटना को लेकर गांव तथा आसपास के इलाके में सनसनी मच गई, घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच रही है।

Koyal Crime News: जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी के कोयल गांव निवासी प्रिंस कुमार राय है। परिवार जनों का कहना है कि यह अपने चचेरे भाई के साथ गया था। इन लोगों ने मोबाइल भी शायद घर पर ही रखी थी।

इस बाबत एसपी प्रमोद कुमार ने बताया चरपोखरी थाना अंतर्गत कोयल गांव के प्रिंस कुमार राय की गोली लगने से हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई। इस घटना के बारे में इसके परिवार वाले और कोई भी बहुत सटीक ढंग से कुछ नहीं बता रहे हैं।

परिवार जनों का कहना है कि यह अपने चचेरे भाई के साथ गया था। इन लोगों ने मोबाइल भी शायद घर पर ही रखी थी। अब घटना की असली सच्चाई क्या है? वह इसके चचेरे भाई या अन्य लोग जिनके साथ गया था, उसे पूछताछ और संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा।

हालांकि घटनास्थल का सत्यापन तथा इसकी वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान के लिए एफएसएल की टीम बुला लिया गया है। इसके लिए गठित विशेष टीम आगे की कार्रवाई में लग गई है। बहुत जल्द घटना के कारण जो भी गोली चलाने में शामिल की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी अभी देखना है कि गोली किसने मारी या किसी अन्य कारण से लगी है, इसके वास्तविक कारण बताया जा सकेगा।

- Advertisment -

Most Popular