Krishnagadh Bhojpur – घायलो का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
Krishnagadh Bhojpur आरा। भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से दो महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक पक्ष से कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के कृष्णागढ़ गांव निवासी छोटक चौधरी, उसकी पत्नी सरस्वती देवी है। वहीं दूसरे पक्ष से उसी थाना क्षेत्र के पींपरपाती गांव निवासी मैनेजर चौधरी एवं उनकी पत्नी चंद्रावती देवी शामिल है।
Krishnagadh Bhojpur – Four injured in a fight between two sides
कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ गांव में शुक्रवार की सुबह घटी घटना
Krishnagadh Bhojpur जख्मी मैनेजर चौधरी ने बताया कि दोनों पक्ष मछली मारने का काम करते हैं। मछली मारने के लिए जाल बिछाने को लेकर कुछ दिन पूर्व दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। हालांकि बात खत्म हो गई थी। इसी बीच शुक्रवार की सुबह दूसरे पक्ष से छोटक चौधरी द्वारा मैनेजर चौधरी के घर से बाइक उठाकर अपने घर ले जाया गया। जब जख्मी मैनेजर चौधरी बाइक मांगने गए तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की। जिसमें दोनों पक्षों से दो महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए।
डुमरांव घराना ध्रुवपद परम्परा के बैनर तले आयोजित हुआ सोलह दिवसीय संगीत सम्मेलन
Perhap Bhojpur – सहार थाना के पेरहाप पश्चिम टोला में युवक को सरेशाम गोलियों से भून डाला
देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’
देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल
देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने