Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeधर्मआस्था-मंदिरमहायज्ञ की तैयारी, भोजपुर में पहली बार धर्म चक्रवर्ती का आगमन

महायज्ञ की तैयारी, भोजपुर में पहली बार धर्म चक्रवर्ती का आगमन

Labhuani Temple: बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी पहुंचेंगे। इतना ही नहीं 3 मई को प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति व विशाल भंडारा का आयोजन होगा और भव्य भजन कीर्तन का आयोजन हो रहा है जिसमें भोजपुरी और हिंदी के कई नामी-गिरामी कलाकार पवन सिंह, मोहन राठौर, हेमा पांडेय, राकेश मिश्रा, भजन गायक चिंटू सेवक, रोहित श्रीधर, भोला पांडेय, सहित कई कलाकार भी पहुंचेंगे।

  • श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव महायज्ञ 28 अप्रैल से
  • गड़हनी प्रखंड के लभुआनी गांव में आयोजित हो रहा महायज्ञ

BiharAra:भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड स्थित लभुआनी गांव में मां सिद्धेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव महायज्ञ एवं राम कथा का आयोजन आगामी 28 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर मंदिर निर्माण (Labhuani Temple) का कार्य अंतिम चरण में है। वही यज्ञ मंडप बनाने में भी कारीगर जुटे हुए हैं।

मां सिद्धेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह एवं समस्त ग्रामीण इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। इस महायज्ञ में साधु संतों का विराट महासम्मेलन होगा। पहली बार भोजपुर की धरती पर धर्म चक्रवर्ती तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का आगमन होने जा रहा है, जिसको लेकर आयोजन कर्ता जुटे हुए हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

यह महायज्ञ श्री श्री 1008 श्री जगदगुरु रामानुजाचार्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के सेवक श्री श्री 1008 श्रीमद जगद्गुरु रामानुजाचार्य तपोनिष्ठ योगीराज संत श्री सुंदर राज यति यतीराज स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हो रहा है।

महायज्ञ की शुरुआत 27 अप्रैल से ही प्रवचन के साथ शुरू होगा। 28 अप्रैल को भव्य जलभरी यात्रा होगी। 30 अप्रैल को साधु-संतों का विराट धर्म सम्मेलन होगा जिसमें काशी, कांची, मथुरा, वृंदावन अयोध्या, चित्रकूट, हरिद्वार सहित कई जगह से साधु संत पधारेंगे।

वही इस कार्यक्रम में बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी पहुंचेंगे। इतना ही नहीं 3 मई को प्राण प्रतिष्ठा पूर्णाहुति व विशाल भंडारा का आयोजन होगा और भव्य भजन कीर्तन का आयोजन हो रहा है जिसमें भोजपुरी और हिंदी के कई नामी-गिरामी कलाकार पवन सिंह, मोहन राठौर, हेमा पांडेय, राकेश मिश्रा, भजन गायक चिंटू सेवक, रोहित श्रीधर, भोला पांडेय, सहित कई कलाकार भी पहुंचेंगे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular