Sunday, April 28, 2024
No menu items!
HomeNewsना मुआवजा, ना समाधान, फ़सल की बर्बादी पर सरकार को कोसते किसान

ना मुआवजा, ना समाधान, फ़सल की बर्बादी पर सरकार को कोसते किसान

Bihiya canal broken: जाप के प्रदेश सचिव संजय यादव ने कहा की सिचाई विभाग की ये घोर लापरवाही का नतीजा हैं की 3 सालों से दर्जनों गावों के किसान को जानबूझकर परेशानी में डाला जा रहा। सरकार व् भोजपुर प्रसाशन को चाहिए की तत्काल इसे ठीक करने का काम करें।

  • लहराबाद और ओझवलियां पुल के समीप नहर बुरी तरह से छत्तीग्रस्त
  • नहर की मरम्मती नहीं होने से सैकड़ों एकड़ फसल की बर्बादी हर साल

Bihar/Ara/Piro: भोजपुर जिला के पीरो नगर परिषद के वार्ड न 21 से होकर गुजरने वाली बिहियाँ नहर (Bihiya canal broken) पिछले 3 साल से लहराबाद और ओझवलियां पुल के समीप बुरी तरह से छत्तीग्रस्त है। जिसके कारण आस-पास के गावों के किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल हर साल बर्बाद हो रही हैं, सिचाई विभाग द्वारा सिर्फ इसको बांधने के नाम पर बोरी में मिट्टी भरके खानापूर्ति करने का काम किया जा रहा है। किसान इस समस्या से तंग आ चुके हैं।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

किसानों का कहना हैं की प्रसाशन जल्द से जल्द यहाँ मिट्टी भरके इसका स्थाई हल करें, नहीं तो हम बाध्य होकर आंदोलन करने का काम करेंगे, कहा की पिछले 3 सालों हमारी फ़सल बर्बाद हो रही हैं और न तो हमें मुआवजा मिल रहा,ना ही नहर की मरम्मती की जा रही है ।

किसानों ने कहा की बचरी फाल से ओझवलियां पुल तक नहर पिंड दर्जनों जगह जर्ज़र हो चूका हैं सिचाई विभाग के किसी अधिकारी का इस पर कोई ध्यान ही नहीं हैं इस समस्या से हम तंग आ चुके हैं। हम वरीय पदाधिकारियों से आग्रह करते हैं की हमारी समस्या को प्रथम वरीयता देकर इस विकट समस्या का समाधान किया जाये।

जाप के प्रदेश सचिव संजय यादव ने कहा की सिचाई विभाग की ये घोर लापरवाही का नतीजा हैं की 3 सालों से दर्जनों गावों के किसान को जानबूझकर परेशानी में डाला जा रहा। सरकार व् भोजपुर प्रसाशन को चाहिए की तत्काल इसे ठीक करने का काम करें। इस अवसर पर किसानों के साथ में 21 के वार्ड पार्षद मंतोष कुमार,बरुण यादव, सन्नी कुमार, दरोगा चौधरी, मनोज, राजू यादव,अवधेश यादव,संतोष,जगनारायण सिंह,अनीश, जय करण सहित दर्जनों किसान व् स्थानिये ग्रामीण शामिल रहें।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!