Laharpa firing: चिकित्सक डॉ गुप्ता ने बताया कि गड़हनी के लहरपा गांव में रविवार की रात बारात के दौरान फायरिंग की घटना हुई थी। जिसमें बुजुर्ग को पैर में गोली लग गई थी।
- हाइलाइट्स: Laharpa firing
- चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद ने ऑपरेशन कर निकाली गोली
- सदर अस्पताल के ओटी में किया सफलतापूर्वक आॕपरेशन
आरा: सदर अस्पताल आरा के ओटी में सोमवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने एक बुजुर्ग मरीज का ऑपरेशन किया। इस दौरान उसके पैर में लगी गोली को सफलतापूर्वक निकाला। उक्त मरीज नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव निवासी अक्षय कुमार सिंह है। उन्हें पैर में गोली लगी थी।
चिकित्सक डॉ गुप्ता ने बताया कि गडहनी के लहरपा गांव में रविवार की रात बारात के दौरान फायरिंग की घटना हुई थी। जिसमें बुजुर्ग को पैर में गोली लग गई थी, उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को बुजुर्ग का ऑपरेशन कर पैर में लगी गोली को निकाला गया।
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में काफी अत्याधुनिक मशीन लगे हुए हैं, जिनकी सहायता से मरीज का ऑपरेशन आसान हो गया है। यही ऑपरेशन बाहर कराने पर काफी खर्च आता।