Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरAgiaonशहीदों की शहादत प्रेरणा स्रोत जिलाधिकारी राजकुमार सिंह

शहीदों की शहादत प्रेरणा स्रोत जिलाधिकारी राजकुमार सिंह

Lasadhi Agiaon – Tribute Martyrs: 15 सितंबर 2023 को जिलाधिकारी भोजपुर एवं पुलिस पदाधिकारी भोजपुर द्वारा जिला के अगिआंव प्रखंड के लसाढी मे भारत छोड़ो आंदोलन 1942 के अमर शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह के साथ मनाया गया।

  • लासाढी शहीदों के आदमकद प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह का हुआ आयोजन
  • शहीदों की श्रद्धांजलि उनके सपने को सरकार करना है- एसपी प्रमोद कुमार सिंह

Lasadhi Agiaon – Tribute Martyrs: अगिआव भोजपुर। 1942 भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों के सम्मान में आदमकद प्रतिमा स्थल लासाढी में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित राजकीय समारोह के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी राजकुमार सिंह एसपी प्रमोद कुमार संदेश विधायक किरण देवी पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय, प्रभु नाथ राम प्रखंड प्रमुख मुकेश सिंह यादव जिला परिषद फुलवंती देवी, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, कमलेश यादव, आरती देवी, नंदकिशोर सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार सुमित सहित अन्य अतिथियों द्वारा शहीदों के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । साथ ही मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से राजकीय समारोह मंच का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजकुमार सिंह ने कहा इन शहीदों की शहादत प्रेरणा स्रोत है इन शहीदों की शहादत से हमे और हमारे बच्चों को सीख लेने की जरूरत है ।शहीदों ने जीस सोच के साथ अपनी प्राणों की आहुति दी थी वह सदैव इतिहासकारी है। इन शहीदों की शहादत से यादगार के साथ-साथ क्षेत्र में शिक्षा व विकास करना भी है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

एसपी प्रमोद कुमार ने कहा हमारे इन पूर्वजों ने अपनी शहादत देखकर आजादी दिलाई है ।उसे प्रशासनिक पहल के तत्व क्षेत्र में अमन चैन बहस करना हम सब का दायित्व बनता है। इस अवसर पर स्मारक समिति के अध्यक्ष ,सुरेंद्र यादव ,प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार अंचलाधिकारी चंद्रशेखर, पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय, बिजेंद्र यादव अरुण यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष फुलावन्ती देवी, ,पूर्व प्रभूनाथ राम , प्रखंड प्रमुख मुकेश यादव ,पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती देवी, राजद वरीय नेता नंद किशोर जी, मुखिया भूपेंद्र यादव, जिला परिषद अध्यक्ष आशा देवी, जिला परिषद बंदना राजवंशी उपबिकास आयुक्त विक्रम विदकर , जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह. अन्य जनप्रतिनिधि व समाजसेवी तथा आसपास के ग्रामीण शामिल थे।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular