Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरशाहपुर में हुआ इफ़्तार पार्टी, अलविदा जुमा की नमाज आज

शाहपुर में हुआ इफ़्तार पार्टी, अलविदा जुमा की नमाज आज

राजद कार्यकर्ताओं द्वारा शाहपुर में इफ़्तार पार्टी का आयोजन

jumma Namaz: आरा/शाहपुर: माह-ए-रमजान के अंतिम जुमा यानी अलविदा की नमाज शुक्रवार को आरा शहर समेत भोजपुर जिले के सभी मस्जिदों में अदा की जायेगी।

  • हाइलाइट :- jumma Namaz
    • अलविदा जुमा को लेकर मस्जिदों में तैयारी पूरी
    • राजद कार्यकर्ताओं द्वारा शाहपुर में इफ़्तार पार्टी का आयोजन

आरा/शाहपुर: माह-ए-रमजान के अंतिम जुमा यानी अलविदा की नमाज शुक्रवार को आरा शहर समेत भोजपुर जिले के सभी मस्जिदों में अदा की जायेगी। अलविदा जुमा को लेकर मस्जिदों में तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस दौरान मस्जिदों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मस्जिद कमेटियों की ओर से दरी, चटाई आदि के इंतजाम किए गये हैं।

मस्जिदों में रौनक

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इधर, शाहपुर में आखिरी जुमा की नमाज आज अदा की जाएगी। इसे लेकर मस्जिदों में रौनक बढ़ गई है। लोगों ने अलविदा जुमा के पहले घरों की साफ सफाई से लेकर खुद की पाकीज़गी व अपने पोशाकों को विशेष रूप से साफ-सफाई की।

बाजारों में चहल-पहल

बता दें कि ईद के त्योहार में भी चंद दिन ही रह गये हैं। ऐसे में शहर से लेकर ग्रामीण बाजार गुलज़ार हो चुके हैं। बाजारों में दुकानें पूरी तरह सज चुकी हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग कपड़े, इत्र, टोपियां सहित बाजार में उपलब्ध विभिन्न प्रकार की सेवइयों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि अत्यधिक गर्मी को लेकर दोपहर के समय बाजारों में भीड़भाड़ कम दिखाई दे रही है, परंतु शाम होते ही बाजारों में चहल-पहल और रौनक बढ़ जा रही है।

राजद कार्यकर्ताओं द्वारा शाहपुर में इफ़्तार पार्टी का आयोजन

वही बुधवार की शाम शाहपुर मस्जिद में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा समाजिक सद्भाव एवं सौहार्द्र को समर्पित इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ़्तार पार्टी में राजद नेता हीरा ओझा, शाहपुर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष भाई ब्राहमेश्वर, मुन्ना यादव, अंतु यादव,पिंटू ओझा सहित कई लोग शामिल रहें।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular