Narayanpur – tractor driver shot: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप सोमवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने बालू लेकर लौट रहे एक ट्रैक्टर चालक को गोली मार दी।
- हाइलाइट :- Narayanpur – tractor driver shot
- गोली मारे जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है
- पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है
आरा/कोईलवर: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप सोमवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने बालू लेकर लौट रहे एक ट्रैक्टर चालक को गोली मार दी। गोली चालक के दाहिने हाथ की अंगुली को चीरती हुई दाहिने जबड़े में जा लगी है। इससे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी चालक कोईलवर थाना क्षेत्र के दुर्जनचक गांव निवासी हीरामन राय का 22 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार है। हालांकि गोली मारे जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये हैं।
इधर, जख्मी चालक के भाई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार की रात वह बाइक से नारायणपुर गांव गया था। वहां से दो अन्य चालकों के साथ बालू लेने ट्रैक्टर लेकर जमालपुर घाट चला गया। बालू लेने के बाद तीनों चालक अपना-अपना ट्रैक्टर लेकर नारायणपुर गांव पहुंचे। वहां तीनों खाना खा रहे थे। उसका भाई खाना खाकर उठा। तभी बाइक सवार कुछ अपराधी आ धमके और उसके भाई को काफी नजदीक से गोली मार दी।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले। इसके बाद साथी ट्रैक्टर चालकों ने फोन कर घटना की सूचना उसे दी। सूचना पाकर वह फौरन घटनास्थल पर पहुंचा, तो देखा कि उसका भाई रवीन्द्र कुमार खून से लथपथ जख्मी हाल में जमीन पर गिरा पड़ा है। तब वह उसे इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। चालक के भाई जीतेन्द्र कुमार ने अपने भाई की गांव में किसी से विवाद या दुश्मनी होने से इनकार किया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।