Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारचोर भागा नहीं था, हाथ में हथकड़ी लिए कहीं घूमने चला गया...

चोर भागा नहीं था, हाथ में हथकड़ी लिए कहीं घूमने चला गया था

घटना के बाद गीधा थाना की थानाध्यक्ष प्रिया शीला ने पहले टाल-मटोल जवाब दिया फिर कहा कि आरोपी भागा नहीं था। वह हाथ में हथकड़ी लिए कहीं घूमने चला गया था।

Latest news of Gidha Thana: घटना के बाद गीधा थाना की थानाध्यक्ष प्रिया शीला ने पहले टाल-मटोल जवाब दिया फिर कहा कि आरोपी भागा नहीं था। वह हाथ में हथकड़ी लिए कहीं घूमने चला गया था।

  • हाइलाइट :- Latest news of Gidha Thana
    • चोरी का आरोपी हथकड़ी के साथ फरार
    • दो घंटे बाद आरोपी चोर खुद वापिस आया

आरा/गीधा: भोजपुर जिला के एक पुलिस थाने से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां चोरी का आरोपी हथकड़ी के साथ फरार हो गया। इसके बाद थाना के पदाधिकारियों की सांसे फूलने लगी। इसके बाद एक ऐसी घटना हुई जिसको देख पुलिस वालों का चेहरा खिल गया। दो घंटे बाद आरोपी चोर खुद वापिस आया। जिससे पुलिस की अटकी सांसों में जान आ गई और हाफ़ती पुलिस ने उसे पकड़ थाने की बैरक में बंद कर दिया। आरोपी गीधा थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी जयप्रकाश यादव है ।

Republic Day
Republic Day

जानिए क्या है पूरा मामला
भोजपुर जिला के गीधा थाना क्षेत्र अंतर्गत कायमनगर सब्जी मंडी में गुरुवार की सुबह आए एक किसान की साइकिल को चोर चोरी कर रहा था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने चोरी कर रहे को चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने चोर को थाने की बैकर में बंद कर दिया। कुछ ही देर बाद आरोपी बैरक की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को चकमा देकर हाथ में हथकड़ी लिए थाने से फरार हो गया। जब तक थाना में कार्यरत अधिकारी पुलिसकर्मी और चौकीदारों को उसके भगाने का पता चला, तब तक वह रफूचक्कर हो चुका था। लेकिन पुलिसकर्मियों ने इस घटना को लीक नहीं होने दिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

भागे हुए कैदी की तलाश व गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी करने लगे। लेकिन धीरे-धीरे कैदी की भागने की खबर थाना से बाहर भी आ गई। पुलिस विभाग की किरकिरी होने लगी। हालांकि, इस बीच पुलिस ने आरोपी को दुबारा गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले भी उसको चोरी के आरोप में आरा में टाउन थाना की पुलिस ने भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

आरोपी भागा नहीं था, घूमने गया था
घटना के बाद गीधा थाना की थानाध्यक्ष प्रिया शीला ने पहले टाल-मटोल जवाब दिया फिर कहा कि आरोपी भागा नहीं था। वह हाथ में हथकड़ी लिए कहीं घूमने चला गया था। वह कुछ समय बाद वापस थाना में आ गया। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

आरा में पहले के कई चर्चित मामले

बता दें कि इस घटना के पहले भी कई आरोपी सदर अस्पताल, थाना व कोर्ट से पुलिस के कस्टडी से फरार हो चुके हैं। आरा जेल से हार्ट का इलाज कराने आरा सदर अस्पताल लाया गया कैदी विनोद सिंह अपनी शादी की सालगिरह मानने के लिए शहर के एक निजी होटल में चला गया था। वहां उसने खाना खाया, केक काटा पार्टी मनाया और वापस अस्पताल आ गया।

पुलिस को चकमा दे कोर्ट से हो गया था फरार
मालूम हो की हाल ही में कुख्यात आशीष पासवान नाम का मोस्ट वांटेड आरोपी आरा कोर्ट से दर्जनों पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया था। आशीष पासवान पर दिनदहाड़े हत्या व रंगदारी के दर्जनों कांड दर्ज हैं और उसे भागलपुर जेल से आरा कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था और यहां सुरक्षा में तैनात सिपाही को चकमा दे कर फरार हो गया था।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular