Latest news of Rajputana Pachaina: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजपूताना पचैना गांव में सोमवार कि अहले सुबह उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब खेत के रास्ते गांव में एक तेंदुआ प्रवेश कर गया।
- हाइलाइट :- Latest news of Rajputana Pachaina
- घायलों में महिला का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
- कोईलवर थाना क्षेत्र के राजपूताना पचैना गांव में सोमवार की अहले सुबह घटी घटना
आरा/कोईलवर: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजपूताना पचैना गांव में सोमवार कि अहले सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब खेत के रास्ते गांव में एक तेंदुआ प्रवेश कर गया। तेंदुए के घुसते ही गांव में लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। तेंदुए के हमले में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल महिला को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वही जख्मी दो अन्य लोगों का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार घायलों में कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना पटखौलिया गांव निवासी बिजली प्रसाद की 59 वर्षीया पत्नी आशा देवी एवं उसी गांव के दो अन्य व्यक्ति शामिल है। इधर, आशा देवी ने बताया कि सोमवार कि अहले सुबह जब वह शौच करने के लिए बधार की ओर जा रही थी। तभी अचानक तेंदुआ ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद तेंदुए ने दो अन्य लोगों पर भी हमला कर दिया। जिससे वे लोग भी घायल हो गए।
सूचना पाकर कोईलवर थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। इसके पश्चात स्थानीय थाना द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के वरीय पदाधिकारियों को भी दे दी गई है।