Saturday, November 9, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरअवैध बालू खनन और शराब के खिलाफ चलेगा कानून का डंडा

अवैध बालू खनन और शराब के खिलाफ चलेगा कानून का डंडा

आम लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के तौर पर होगा निराकरण
आरा योगदान करने के बाद मीडिया से बातचीत में बोले नये एसपी
क्राइम कंट्रोल विधि-व्यवस्था के साथ अवैध धंधेबाजों पर भी कसेगा शिकंजा
अवैध बालू खनन और शराब के खिलाफ चलेगा कानून का डंडा
सड़क हादसा रोकने को लेन ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों से होगी सख्ती
आरा। भोजपुर के नए एसपी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को योगदान कर लिया। जिले के 101 वें एसपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने अपनी मंशा जाहिर कर दी। मीडिया से बातचीत करते हुये एसपी ने कहा कि जिले में आम पुलिसिंग होगी। पब्लिक की हर समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण किया जायेगा। ताकि आम पब्लिक परेशान नहीं हो और न्याय के लिये चक्कर नहीं लगाना पड़े। इसे लेकर सभी अफसरों को निर्देश दिये जा रहे हैं। अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बहाल रखना उनकी प्राथमिकता होगी। अवैध धंधेबाजों पर शिकंजा कसा जायेगा। बालू के अवैध खनन, परिवहन और शराब के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। प्राथमिकता के आधार पर इन मामलों में कारवाई की जायेगी। सड़क हादसों पर रोक लगाने को लेकर भी एसपी सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि कम उम्र के बाइक चालकों और ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती की जायेगी। ताकि सड़क हादसों में कमी आ सके। ट्रैफिक की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार अभियान चलाती रहेगी। शहर में स्थायी और अस्थायी ट्रैफिक पोस्ट को चिन्हित किया जाएगा। इन पोस्ट पर पुलिस कर्मियों के लिए किसी एजेंसी के माध्यम से केनोपी या पोस्ट का स्थापित किया जाएगा। ताकि गर्मी, बरसात और ठंड में अपना बचाव कर सकें। एसपी ने कहा कि छह माह से एक साल तक बड़े वाहनों के प्रवेश से ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है। पटना-बक्सर फोरलेन और रिंग रोड आदि बनने पर शहर की सड़कों पर कुछ दबाव कम होगा। इधर, योगदान करने के बाद एसपी ने वरीय अफसरों से जिले की स्थिति का हाल जाना।

एसपी बोले: मोबाइल और बाइक बरामदगी अभियान रहेगा जारी
आरा। एसपी संजय कुमार सिंह ने कहा कि चोरी, छिनतई और लूटे गये मोबाइल एवं बाइक की बरामदगी को लेकर जारी पुलिस का अभियान आगे भी चलता रहेगा। यह पुलिस को सर्विस देने का एक बड़ा माध्यम है। इसके जरिये चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं में शामिल बदमाशों की भी पहचान हो जाती है। बताया कि वर्ष 2019 में उन्होंने भी बतौर मुजफ्फरपुर रेल एसपी इस तरह का अभियान चलाया था। उस दौरान दूसरे प्रदेशों के 17 लोगों का मोबाइल बरामद कर उन्हें सौंपा गया था। बता दें कि एसपी संजय कुमार सिंह मूल रूप से यूपी बलिया के रहने वाले हैं। उनका विगत 23 साल से पुलिस विभाग में काम करने का अनुभव है। भोजपुर में पहले भी कार्य कर चुके हैं। साल 2010-11 में उन्होंने ग्रामीण डीएसपी के पद पर सेवा दी थी। माना जा रहा है कि उनको भोजपुर पर अच्छी पकड़ है।

jhuniya
Abhay
diwali
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!