Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरआरा के चंदवा में संपन्न हुआ लाइफ इंश्योरेंस अभिकर्ता सम्मेलन

आरा के चंदवा में संपन्न हुआ लाइफ इंश्योरेंस अभिकर्ता सम्मेलन

Life insurance agents conference आरा: लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया 1964 अभिकर्ता सम्मेलन सह अभिनंदन समारोह ग्रीन हेवेन रिसॉर्ट चंदवा आरा में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि लियाफी 1964 के राष्टीय अध्यक्ष श्यामल चक्रवर्ती ने अपने सम्बोधन में कहा की कहां की आरा की पवित्र धरती मांआरण्य देवी वीर कुंवर सिंह की धरती को मैं नमन करता हूं आप लोगो से जो प्यार स्नेह यहा आने पर मिला उसके लिये आप सबो का दिल से धन्यवाद ।

श्यामल चक्रवर्ती ने कहा की आप जो बीमा के कार्य करते हैं धर्म एवं पुण्य का काम करते हैं बिहार में मनोरंजन पांडे हमारे लिए भीष्मपितामह है हमारा जो संगठन है वह कोई राजनीतिक संगठन नहीं है हम अभिकर्ता हित में संगठन चलाते हैं हमारे संगठन का काम है अपने अभिकर्ता एव अधिकार की सुरक्षा करना। अनंदा से बीमा करने के लिए मैनेजमेंट कहता है तो हमने चेयरमैन से कहा कि आनंदा से प्रॉपर ट्रेनिंग हो मेडिक्लेम एवं क्लब मेंबर नॉन क्लब सबको दिया जाए सब 2 साल के ऊपर के अभिकर्ता को एंड्रॉयड मोबाइल, दो फेस्टिवल अग्रिम न्यूनतम 50000 मिलना चाहिए। ग्रेच्युटी और टर्म इंश्योरेंस की राशि को बढ़ाने का काम प्रबन्धन करे अभिकर्ताओं से उन्होंने आह्वान किया कि आप संगठन के हित में सितंबर महीने में अपना लक्ष्य पूरा करें मैं राष्टीयअध्यक्ष रहूं या नही रहूं अभिकर्ता हीत में मरते दम तक लड़ाई लड़ता रहूंगा।

आपसे वादा करता हूं की चेयरमैन के समक्ष मैं आपकी मांगों को रखकर उसे पूरा करने का काम करूंगा हम हम अपने देश में अकेले इंश्योरेंस के संस्था नहीं रह गए हैं हमारे प्रतिद्वंदी भी हैं निगम हमें अपना समझे या नहीं समझे हमें निगम हित में देश हित में अपने कार्य को ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक करना चाहते है ।

केका चक्रवर्ती अध्यक्ष महिला सशक्तिकरण एवं विकास समिति ने कहा कि संगठन को मजबूत करना है जो संस्था में परिवर्तन हो रहा है वह अभिकर्ता हित में बहुत खतरनाक है हम कमजोर होंगे तो धीरे-धीरे हमारा अस्तित्व खत्म हो जाएगा अपने संबोधन में क्षेत्रीय सचिव पूर्व मध्य क्षेत्र पटना शुभेंदु पटनायक ने कहा कि अभिकर्ता अगर संगठित रहेंगे तो निगम के समक्ष पुरे दम खम से हम अपनी मांग को पूरा कराने में सफल होंगे।

Life insurance agents conference: सभा को अन्य वक्ताओं में डॉक्टर मनोरंजन पांडेय संघ संयोजक सह क्षेत्रीय सलाहकार समिति अमरेंद्र नारायण श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विधि एवं संविधान समिति सम्मानित अतिथि शिवाजी क्षेत्रीय अध्यक्ष पूर्व मध्य क्षेत्र पटना शुभेंदु पटनायक क्षेत्रीय सचिव पूर्व मध्य क्षेत्र पटना मंडल अध्यक्ष पटना मंडल परिषद बैरिस्टर प्रसाद आनंद श्री भगवान तिवारी मंडल उपाध्यक्ष पटना मंडल परिषद 2 गोपाल जी पांडेय मंडल सचिव पटना मंडल 2 शाखा के लियाफी 1964 आरा के अध्यक्ष इंद्रजीत मिश्र मुख्य संरक्षक सह स्वागताध्यक्ष कामेश्वर राय, प्रकाश कुमार सिंह, परमेंद्र पांडेय कोषाध्यक्ष आरा शाखा के लियाफी 1964के सचिव मनोज कुमार मयंक, अरुण मिश्रा, श्री भगवान तिवारी, अभय कुमार सिंह, कामत राम, शिव शंकर ओझा, सुधाकर सिंह, ब्रह्माशंकर, संतोष कुमार ओझा, प्रमोद तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, बबन सिंह, सुशील कुमार, विनोद कुमार सिंह, सूर्यप्रकाश लाल, सुनील सिंह, सत्येंद्र सिंह, वीरकुंवर सिंह,अरविंद कुमार, दीपक सहित सैकड़ों अभिकर्ताओं ने संबोधित किया।

- Advertisment -

Most Popular