Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरभोजपुर: पुलिस ने छापेमारी कर 85 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद

भोजपुर: पुलिस ने छापेमारी कर 85 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद

Dalippur: भोजपुर जिले के धनगाई थाना पुलिस की टीम ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर दलीपपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 84.585 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया।

  • हाइलाइट :-
    • जगदीशपुर से सटे धनगाई थानान्तर्गत दलीपपुर गांव से बरामद हुआ शराब
    • अवैध शराब के खिलाफ भोजपुर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार जारी

जगदीशपुर/आरा। भोजपुर जिले के धनगाई थाना पुलिस की टीम ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर दलीपपुर (Dalippur) गांव निवासी एक व्यक्ति के घर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 84.585 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान गृहस्वामी का पुत्र पकड़ में नहीं आया।

इसकी जानकारी देते हुए एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि 24 दिसम्बर 2023 को उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में शराब तस्करों के द्वारा अवैध शराब की तस्करी की जा रही हैं। सूचना के सत्यापन, अवैध शराब की बरामदगी तथा शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें महिला पुअनि नितू प्रिया, धनगाई थानाध्यक्ष एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थी।

गठित टीम के द्वारा रेड/छापेमारी कर धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में चंदन पटेल के घर से 180 एमएल का 447 बोतल, 750 एमएल का 05 बोतल, 375 एमएल का 01 बोतल, कुल-84.585 लीटर अंग्रेजी शराब विभिन्न ब्रॉड का बरामद किया गया है।

छापेमारी के दौरान गृहस्वामी का पुत्र चंदन पटेल पकड में नही आया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर रेड/छापेमारी की जा रही हैं। इस संबंध में धनगाई थाना में धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया हैं।

- Advertisment -

Most Popular