Monday, December 30, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराआरा: वीक्षक के साथ मारपीट मामले में तीन परीक्षार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज

आरा: वीक्षक के साथ मारपीट मामले में तीन परीक्षार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज

आरा शहर के महाराजा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सोमवार की पीजी परीक्षा के दौरान नकल करने से मना किए जाने पर महिला परिक्षार्थियों द्वारा महिला वीक्षक से की गई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Maharaja College Examination Centre: आरा शहर के महाराजा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सोमवार की पीजी परीक्षा के दौरान नकल करने से मना किए जाने पर महिला परिक्षार्थियों द्वारा महिला वीक्षक से की गई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

  • हाइलाइट : Maharaja College Examination Centre
    • प्राथमिक दर्ज होने के बाद तफ्तीश में जुटी नवादा थाना पुलिस
    • प्राचार्य के लिखित आवेदन के आधार पर नवादा थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी

आरा शहर के महाराजा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सोमवार की पीजी परीक्षा के दौरान नकल करने से मना किए जाने पर महिला परिक्षार्थियों द्वारा महिला वीक्षक से की गई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राचार्य के लिखित आवेदन के आधार पर तीन परीक्षार्थियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें अंशी कुमारी, रश्मि कुमारी एवं ब्यूटी कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में नवादा थाना पुलिस ने तीन महिला परिक्षार्थियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने इस संबंध में केस संख्या 666/24 दर्ज करते हुए विभिन्न धारा लगाया है। पुलिस ने बिहार परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच को ले अनुसंधान कर्ता की नियुक्ति भी कर दी है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

मालूम हो कि पीजी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा के दौरान महाराजा कॉलेज में हॉल नंबर सात में मौजूद वीक्षक डा. शुचि स्नेहा ने मोबाइल से नकल कर रही परिक्षार्थियों को रोका, तो परिक्षार्थी वीक्षक के साथ मारपीट करने लगी। महिला वीक्षक को जमीन पर गिरा कर लात-घुसे से भी मारा।

वीक्षक डॉ. शुचि ने इस संबंध में तीन छात्राओं को नामजद करते हुए केन्द्राधीक्षक को लिखित आवेदन दिया था, जिसके बाद कॉलेज ने प्राथमिकी के लिए नवादा थाना को आवेदन दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मालूम हो कि वीक्षक डॉ. स्नेहा ने आवेदन में कहा है कि कदाचार करने से रोकने पर छात्राओं ने गाली- गलौज के साथ उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया है। उन पर हमला कर रूम से बाहर निकाल कर सीढ़ी पर गिराकर मारपीट की गयी है। जिसके बाद शिक्षिका के आंखों से खून भी निकल आया है। पुलिस ने इन तीनों को नामजद किया है। कदाचार में प्रयुक्त मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किया है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular