Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsमहात्मा गांधी जी के विचारों पर चलने के लिए किया गया प्रेरित

महात्मा गांधी जी के विचारों पर चलने के लिए किया गया प्रेरित

Mahatma Gandhi -मंडल कारा में महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनी

जेल अधीक्षक युसुफ रिजवान, उपाधीक्षक भीम हेम्ब्रम समेत अन्य द्वारा महात्मा गांधी के प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण

आरा। Mahatma Gandhi महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मंडल कारा के अंदर बंदियों एवं कारा कर्मियों द्वारा मनाया गया। जेल अधीक्षक युसुफ रिजवान, उपाधीक्षक भीम हेम्ब्रम, प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी, कारा लिपिक एवं कारा कर्मियों द्वारा महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

अधीक्षक के निर्देशानुसार प्रातःकाल नंबर खुली होने के बाद बंदियों एवं काराकर्मियों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात कारा की दीवारों, मुख्य स्थानों पर गांधीजी के विचारों को अंकित कर तथा बैनर के द्वारा महात्मा गांधी जी के मूल मंत्र सत्य एवं अहिंसा से अवगत कराया गया। महात्मा गांधी जी की “पुस्तक सत्य के साथ मेरे प्रयोग” के कतिपय अंशों का पाठ बंदियों के बीच कराते हुए उनके मूल विचारों, अहिंसा का सिद्धांत एवं नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए भजन गायन, रंगोली इत्यादि अन्य प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा महात्मा गांधी जी की विचारों पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात स्थित बंदियों के बीच मिठाई वितरण किया गया एवं महिला वार्ड में स्थित बच्चों के बीच मिठाई, चॉकलेट, बिस्कुट, खिलौना वितरित करते हुए पारितोषिक की घोषणा की गई। इसको लेकर बंदियों के बीच काफी उत्साह है।

एसपी बोलेः गोली से जख्मी युवक जहां घटनास्थल बता रहा है, वहां नहीं चली है गोली

लकडी के प्लाई को काटकर बनाए गए तहखाने से हो रही थी शराब की तस्करी

गंदगी मुक्त मेरा गांव विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता में देश भर में मिला है तीसरा स्थान

भाकपा-माले के सुदामा प्रसाद ने गीता पांडे को महज 272 वोटो से शिकस्त दी थी

अजीमाबाद व नोनउर बाजार से तगादा कर लौट रहे आरा के व्यवसायियों को अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular