Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeबड़हरा में मोबाइल छीनने का विरोध करने पर युवक को मारी गोली,...

बड़हरा में मोबाइल छीनने का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

Mahesh Yadav shot near Paiga High School:अपराधियों ने युवक को रोक कर पूछा पता और फिर मार दी गोली

बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा हाई स्कूल के समीप रविवार की देर शाम की वारदात

BK

घटनास्थल पर पहुंच बदमाशों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा हाई स्कूल के समीप रविवार की देर शाम मोबाइल छीनने का विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी गयी। गोली युवक के प्राइवेट पार्ट के पास मारी गई है, जो कमर के पास आर-पार हो गई है। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

जख्मी युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के शालिग्राम सिंह के टोला निवासी जगनारायण यादव का 32 वर्षीय पुत्र महेश यादव है। घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी से घटना की पूरी जानकारी ली।

Mahesh Yadav shot: युवक को गोली मारने के बाद मोबाइल छीन भाग निकले अपराधी

Mahesh Yadav shot: युवक को गोली मारने के बाद मोबाइल छीन भाग निकले अपराधी

इधर, जख्मी महेश यादव ने बताया कि वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव मवेशी का चारा खरीदने गया था। देर शाम वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी बीच पैगा हाई स्कूल के समीप चार की संख्या में अपराधियों ने उसे रोक दिया और भकुरा गांव का पता पूछा। इसके बाद उसका मोबाइल छीन लिया गया। जब उसने विरोध किया, तो अपराधियों द्वारा पहले जमीन पर फायरिंग की। उसके बाद उसे गोली मार दी गयी। फिर मोबाइल छीन अपराधी भाग निकले। गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस मामले की छानबीन और अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular