Mahindra tractor – महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बेचे दो लाख ट्रैक्टर, मना जश्न
वित्तीय वर्ष 2020 21 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
खबरे आपकी बिहार/आरा: Mahindra tractor महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कोरोना काल के बावजूद भी उक्त कंपनी के सबसे ज्यादा 2 लाख 777 ट्रैक्टर घरेलू मार्केट यानी पूरे देश में बिके। इस उपलब्धि को लेकर आरा शहर स्थित कंपनी के एजेंसी कार्यालय में शनिवार को केक काटकर जश्न मनाया गया। भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ, कैट के जिलाध्यक्ष एवं महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के डीलर प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, कंपनी के सेल्स प्रमोटर आरके झा, राज ऑटोमोबाइल्स के जीएम सुनील कुमार गुप्ता, मैनेजर सुग्रीव कुमार, एचडीएफसी बैंक के एरिया मैनेजर जयंत कुमार, सेल्स मैनेजर प्रकाश भानु, मुकेश कुमार, सेल्स अधिकारी प्रभु नाथ राय एवं सेल्स की पुरी टीम ने मिलकर केक काटा।
आरा के जीरो माइल स्थित राज आटोमोबाइल्स बिहार का नंबर वन डीलर बना
कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि राज ऑटोमोबाइल्स भोजपुर ही नहीं बल्कि साउथ बिहार एरिया ऑफिस में नंबर वन डीलर के रुप में रहें। वही मार्च में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर Mahindra tractor डिलीवरी कर राज आटोमोबाइल्स बिहार का नंबर वन डीलर बना। इसमें सेल्स टीम का काफी सहयोग रहा। इस खुशी के अवसर पर राज ऑटोमोबाइल के डीलर प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि जिले में भी अन्य कंपनियों की तुलना में हमने बेहतर प्रदर्शन किया है। अच्छी खासी बिक्री हुई है, उन्होंने कंपनी के इस उपलब्धि पर अपने ग्राहकों और कर्मचारियों को बधाई दिया और कहा कि कंपनी के अधिकारी व कर्मचारियों के मेहनत व ग्राहकों के अटूट भरोसा के बदौलत ही इस उपलब्धि को हमने हासिल किया है। आगे भी हम पूरी तरह से मेहनत करेंगे और और अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ेंगे।