Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
HomeNewsमां की हत्या में भोजपुर पुलिस ने पुत्र को भेजा जेल, दो...

मां की हत्या में भोजपुर पुलिस ने पुत्र को भेजा जेल, दो पुत्र फरार

Mother killer son arrested: कारनामेपुर ओपी क्षेत्र के महुआर इंग्लिश गांव निवासी सोनी देवी की हत्या उनके पुत्रो द्वारा गला घोटकर कर दी गई थी। साथ ही शव को घर से दूर महुआर भागड़ के समीप फेंक दिया गया था।

  • मां की हत्या के मामले में तीन पुत्र नामजद आरोपी
  • पिता ने पत्नी के हत्या का आरोप लगाते हुए तीन पुत्रो पर कराई नामजद प्राथमिकी
  • पुलिस ने एक पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा, दो अन्य पुत्र फरार

Bihar/Ara/शाहपुर/करनामेंपुर: अपनी ही मां की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हत्या के मामले को लेकर मृतिका सोनी देवी के पति पारस यादव द्वारा अपने पुत्रों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में पुत्र अक्षय लाल यादव, महावीर यादव एवं छोटे लाल यादव को आरोपी बनाया गया है।

करनामेंपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने शुक्रवार के दिन छापेमारी कर नामजद आरोपी छोटे लाल यादव (Mother killer son arrested) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही दोनों नामजद पुत्र फरार बताया जा रहे है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

विदित हो कि बुधवार की देर रात कारनामेपुर ओपी क्षेत्र के महुआर इंग्लिश गांव निवासी सोनी देवी की हत्या उनके पुत्रो द्वारा गला घोटकर कर दी गई थी। साथ ही शव को घर से दूर महुआर भागड़ के समीप फेंक दिया गया था।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular