Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारट्रेन से कटकर महिला समेत दो की मौत, शवो की नही हुई...

ट्रेन से कटकर महिला समेत दो की मौत, शवो की नही हुई शिनाख्त

Main line station-कारीसाथ स्टेशन के बीच ट्रेन से कटकर महिला की मौत

खबरे आपकी आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर पिछले 24 घंटे में अलग-अलग जगहो पर ट्रेन से कटकर अज्ञात महिला समेत दो की मौत हो गई। रेल पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। पहली घटना बिहिया एवं कारीसाथ स्टेशन के बीच अप लाइन पर रविवार की शाम हुई। जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात 25 वर्षीया महिला की मौत हो गई। हादसे में महिला का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

पढ़ें-सोना लूट दिल्ली भागने की फिराक में था टाइगर-नया गिरोह बना डाला डाका

Main line station-कोईलवर स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर अधेड़ की गई जान

Koilwar Train Accident

दूसरी घटना कोईलवर स्टेशन के समीप शनिवार की शाम हुई। जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। रेल पुलिस की माने तो अधेड़ की मौत किसी चलती ट्रेन की चपेट में आने के कारण होना प्रतीत होता है। खबर लिखे जाने तक दोनो शवो की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पढ़ें-आरा स्टेशन पर युवती को अकेले छोड़ भाग गया दगाबाज़ प्रेमी

पढ़ें-प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular