- हाईलाइट
- तीन वर्षीय बालक का शव पानी भरे कुएं से बरामद
- मंगलवार की शाम खेलने के दौरान हुआ था लापता, गुरुवार को मिला शव
खबरे आपकी आरा: Maina Tola village Jagdishpur जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिचला जंगलमहाल पंचायत के मैना टोला गांव के बधार से स्थित कुएं से एक मासूम का शव बरामद हुआ। वह मंगलवार से ही लापता था। शव बरामद होने की खबर से गांव तथा आसपास के क्षेत्रों में सनसनी मच गई। जानकारी के अनुसार मृत बालक मैना टोला गांव निवासी मदन सिंह का छोटा पुत्र तीन वर्षीय लवकुश कुमार था।
बताया जाता है कि 15 नवंबर को शाम 4 बजे तक वह घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच वह लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार की शाम जब गांव के लोग बधार की ओर जा रहे थे। तभी कुएं में बालक का शव तैरता देखा। जिसकी सूचना परिजनों के साथ-साथ पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाया।
Maina Tola village Jagdishpur: बालक की हत्या कर शव को कुआं में फेका

इधर, मासूम का शव बरामद होने की खबर मिलते ही कुए के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना के लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते नजर करते आये। जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले मे प्राथमिकी दर्ज हो चुका है। उन्होने बताया कि बालक की हत्या कर शव को कुआं मे फेका गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जो भी इस घटना मे शामिल होगा उसको चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पिता ने अपहरण कर हत्या करने का लगाया आरोप
मृत बालक लवकुश कुमार के पिता मदन सिंह ने बताया कि पहले मेरे बेटे की अपहरण की गई। उसके बाद हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया। मृतक के पिता ने गांव के ही नामजद लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पूर्व के जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की बात बताई।
दो भाइयों में सबसे छोटा था लवकुश
मृतक लवकुश दो भाइयों में सबसे छोटा था। 6 वर्षीय बड़ा भाई रवि कुमार है। घटना के बाद मृतक की मां ललिता देवी, चाचा ददन सिंह सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अपने बेटे की मौत के गम में पिता मदन सिंह और मां ललिता देवी के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।