Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाघनघोर कुहासे के कारण आपस में टकराई कार समेत सात वाहन, छह...

घनघोर कुहासे के कारण आपस में टकराई कार समेत सात वाहन, छह जख्मी

भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप फोरलेन पर हुई घटना

एक्सीडेंट: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप फोरलेन पर घनघोर कुहासे के कारण कार दो ट्रक समेत सात वाहन आपस में टकरा गई।

  • हाइलाइट :-
    • जख्मियों में एक का बिहिया एवं अन्य का स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • हादसे में कार, दो ट्रक समेत चार वाहन पुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
    • बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप गुरुवार की सुबह घटी घटना

खबरे आपकी एक्सीडेंट/बिहिया/आरा: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप फोरलेन पर घनघोर कुहासे के कारण कार दो ट्रक समेत सात वाहन आपस में टकरा गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि कार पर सवार अन्य लोग भी मामूली रूप से जख्मी हो गए। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी रही।

देखते ही देखते आसपास के गांव वाले भारी संख्या में वहां जुट गए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही बिहिया थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से चालक को कार के अगले हिस्से को काट कर बाहर निकल गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए बिहिया पीएचसी लाया गया। जबकि कार पर सवार अन्य लोगों का इलाज स्थानीय स्तर से कराया जा रहा है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोजपुर में करीब तीन दिनों से मौसम काफी खराब चल रही और गुरुवार की अहले सुबह अत्यधिक कोहरा भी था। अत्यधिक कोहरा होने के कारण अमराई नवादा गांव के समीप फोरलेन पर कार, दो ट्रक, एक स्कॉर्पियो समेत सात वाहनो की आपसी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दो ट्रक एवं स्कॉर्पियो के बीच रहे कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि दो ट्रक एवं स्कॉर्पियो भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इसके अलावे कार चालक का पैर स्टेरिंग में फंस गया। जिसके बाद कार के अगले हिस्से को कटर से काटकर उसे बाहर निकल गया। इसके बाद जख्मी चालक का इलाज बिहिया सीएचसी लाया गया। वही कार पर सवार अन्य लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है।

- Advertisment -

Most Popular