Manish Mahatwaniya-भैंस चराने गए किशोर की बनास नदी में डूबा, घर में मचा कोहराम
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के महतवनिया स्थित बनास नदी में सोमवार की सुबह घटी घटना
खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के महतवनिया गांव स्थित बनास नदी में सोमवार की सुबह भैंस चराने गये एक किशोर डूब गया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही मृत किशोर के परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होगा लोक अदालत
एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच शव की कर रही तलाश
सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना इंचार्ज ज्योति कुमारी, सीईओ शैलेंद्र कुमार एवं गजराजगंज ओपी प्रभारी सुभाष तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद सीओ शैलेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी और शव के खोजबीन के लिये एसडीआरएफ की टीम की मांग की। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा शव की लगातार खोज की जा रही है। हालांकि सोमवार की शाम 6 बजे तक बरामद नहीं हो पाया है।
पढ़े पूरी खबर:- जेल से हुआ इशारा,और सुपारी देकर करा दी व्ययसायी की हत्या,चार गिरफ्तार
Manish Mahatwaniya जानकारी के अनुसार डूबा किशोर महतवनिया गांव निवासी रमण सिंह का 13 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है। बताया जाता है कि वह आज सुबह भैंस चराने के लिए महतवनिया गांव स्थित बनास नदी की गया था।जहां वह अपनी भैंस को लेकर बनास नदी में चला गया और अधिक गहरा होने के कारण वह उसमें डूब गया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद किशोर के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव