Charpokhari Road accident: आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव के समीप शुक्रवार की सुबह मैजिक वाहन ने सड़क किनारे खड़े बालक को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
- हाइलाइट: Charpokhari Road accident
- सड़क किनारे खड़े बालक को मैजिक वाहन ने मारी ठोकर, जख्मी
- चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव के समीप शुक्रवार की सुबह घटी घटना
आरा। आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव के समीप शुक्रवार की सुबह मैजिक वाहन ने सड़क किनारे खड़े बालक को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार जख्मी चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी गांव निवासी हरेराम पासवान का 10 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार है। इधर, मनीष कुमार के पिता हरेराम पासवान ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक से बड़हरा की ओर घूमने जा रहा था। इसी क्रम में वह सियाडीह गांव के समीप सड़क किनारे खड़ा होकर एक लड़के का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान प्राइवेट स्कूल की मैजिक वाहन ने उसे ठोकर मार दी।



