Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुररात में हुई थी हल्दी, आज था मड़वान, बारात जाने से पहले...

रात में हुई थी हल्दी, आज था मड़वान, बारात जाने से पहले चली गयी जान

Manish Murder Sankatmochan Nagar Arrah: सोमवार को ही मनीष कुमार की शादी थी। शनिवार की रात हल्दी की रस्म हुई थी और रविवार को मड़वान था। इस रविवार की सुबह उसकी हत्या कर दी गयी।

  • उसके पिता 2017 में नवादा थाना से रिटायर हुए थे
  • मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी

Bihar/Ara खबरे आपकी: आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के संकटमोचन नगर में रविवार तड़के सुबह रिटायर दारोगा के बेटे की शादी से एक दिन पहले पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जमीन के विवाद में हल्दी की रात उसे खींच कर ले जाने बाद जमकर पिटाई कर दी गयी। उसमें गंभीर रूप से जख्मी दारोगा के बेटे ने पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

BK

Manish Murder Sankatmochan Nagar: मृतक मूल रूप से शाहपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी सोपाल जी सिंह का 32 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार था। वह प्राइवेट शिक्षक था और शाहपुर के एक स्कूल में पढ़ता था। उसके पिता 2017 में नवादा थाना से रिटायर हुए थे। वह करीब बीस साल संकटमोचन नगर मोहल्ले में अपना मकान बनाकर में रहते हैं। हत्या का आरोप रिटायर दारोगा के भाई और भतीजों पर लगाया जा रहा है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

सोमवार को ही मनीष कुमार की शादी थी। शनिवार की रात हल्दी की रस्म हुई थी और रविवार को मड़वान था। इस रविवार की सुबह उसकी हत्या कर दी गयी। दारोगा सोपाल जी सिंह ने बताया कि करीब आठ वर्षो से जमीन को लेकर उनका अपने भाई से विवाद चला रहा है। उसे लेकर पूर्व में भी मारपीट हो चुकी थी। उनके भाई द्वारा बेटे की हत्या की धमकी भी दी जा रही थी।

शनिवार की रात हल्दी के बाद सभी लोग सो गये थे। रविवार तड़के उनके भाई और भतीजे मनीष को खींच कर अपने घर की छत पर ले गये और पिस्टल के बट एवं रॉड से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। उसके शोर मचाने पर छत पर गये तो देखा कि उनके भाई और उनके परिवार के लोग मनीष को पीट रहे हैं। तब उन्होंने शोर मचाया और आसपास के लोग जुटे तो उनके भाई एवं भतीजे भाग गये।

उसके बाद बेटे मनीष को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तब वह बेटा का शव लेकर थाने पहुंचे। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। एसपी प्रमोद कुमार के अनुसार पूर्व की जमीन के विवाद में दो भाई के परिजनों में मारपीट हुई। उसमें रिटायर दारोगा के बेटे को गंभीर चोट आयी थी। इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपितों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular