Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारपटनाआधी रात सोन में छापेमारी, अवैध बालू खनन कर रहें कई माफिया...

आधी रात सोन में छापेमारी, अवैध बालू खनन कर रहें कई माफिया गिरफ़्तार

sand mining in Son River: बिहार पुलिस की घेराबंदी को देखते ही बालू माफिया इधर- उधर भागने लगे लेकिन पुलिस ने चौतरफ़ा घेराबंदी कर रखा था। पुलिस ने खदेड़ कर कई बालू माफिया को गिरफ़्तार कर लिया वहीं अंधेरे का लाभ उठाते हुए कई माफिया सोन नदी के रास्ते भागें।

  • हाइलाइट :-
    • कहते है हथियार के बल पर रात में चलती है बालू माफियाओं की सरकार
    • आधी रात पहुंचकर पुलिस ने साबित कर दिया बिहार में है क़ानून का राज

sand mining in Son River पटना: अवैध खनन और प्रेषण से सरकार को काफी क्षति पहुँचती है बावजूद बालू माफियाओं का कहना है की वे रात के राजा है और रात में उनकी सरकार चलती है । लेकिन पटना पुलिस ने आधी रात सोन नदी में छापेमारी कर साबित कर दिया की बिहार में क़ानून का राज है और बिहार पुलिस किसी ग़लत करने वाले को छोड़ने वाली नहीं है। डीएसपी प्रीतम कुमार के द्वारा अवैध बालू खनन कर रहे कई बालू माफिया को गिरफ़्तार किया गया तथा कई ट्रैक्टर को बरामद किया है।

पटना पुलिस को ऐसी सूचनाएं मिल रही थी की सोन नदी में चोरी – छीपे अवैध बालू का खनन किया जा रहा है एवं बिना चालान के बालू पार किया जा रहा है । रविवार के रात्रि पहर में बालू माफिया रानीतलाब थाना क्षेत्र के बेरर स्थित सोन नदी में से अवैध बालू का खनन कर रहे है। सूचना मिलते ही डीएसपी प्रीतम कुमार ने आधी रात बेरर गांव स्थित सोन नदी में छापेमारी करने पहुंच गये। वहीं डीएसपी के निर्देश पर रानीतलाब थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गहलोत ने दूसरी ओर से छापेमारी किया ।

पुलिस को देखते ही बालू माफिया इधर- उधर भागने लगे लेकिन पुलिस ने चौतरफ़ा घेराबंदी कर रखा था । पुलिस ने खदेड़ कर कई बालू माफिया को गिरफ़्तार कर लिया वहीं अंधेरे का लाभ उठाते हुए कई माफिया सोन नदी के रास्ते भाग गये । पुलिस ने कई ट्रैक्टर को बरामद किया है । डीएसपी प्रीतम कुमार ने कहां की सरकार की स्पष्ट नीति है की अवैध खनन और प्रेषण से सरकार को क्षति पहुँचती है । किसी क़ीमत पर बालू का अवैध खनन नहीं होगा ।

- Advertisment -

Most Popular