Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़आरा में नवनिर्मित शहीद स्मारक का आज उद्घाटन करेंगे संसद आरके सिंह

आरा में नवनिर्मित शहीद स्मारक का आज उद्घाटन करेंगे संसद आरके सिंह

Arrah today आरा: जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में नवनिर्मित शहीद स्मारक का आज रविवार को लोकापर्ण होगा। जिसका उद्घाटन एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं निदेशक, केन्द्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरण मंत्री आरके सिंह अपराह्न 3 बजे करेंगे। Arrah today: जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर से ही धरहरा नहर के सौंदर्गीकरण का शिलान्यास भी करेंगे।

एनटीपीसी के नैगनम सामाजिक दायित्व के तहत जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में यह लोकार्पण हो रहा है। शिलान्यास एवं उद्घाटन की सभी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है। यह जिले के लोगो के लिए बहुत बड़ी सौगात है।

Republic Day
Republic Day

भोजपुर जिला वीरों और सैनिकों की धरती है। यहां के युवक तीनों सेनाओं (थल, नेवी और वायु सेना) में भर्ती के लिए कड़ी मेहनत कर बहाल होते हैं। यहां के शहीद हुए वीर सपूतों के सम्मान में आरा शहर के सिविल कोर्ट के समीप सैनिक कल्याण कार्यालय में शहीद स्मारक पर जिले के शहीदों का नाम अंकित रहेगा।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular