Sadar Hospital Ara में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु होगी बलों की प्रतिनियुक्ति
खबरे आपकी बिहार/आरा: Sadar Hospital Ara भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सदर अस्पताल आरा में चिकित्सा व्यवस्था कोषांग का गठन किया गया। विगत कुछ दिनों से भोजपुर जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए संक्रमित व्यक्तियों के लिए सदर अस्पताल आरा में स्थापित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के एसओपी के अनुसार सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने जिलास्तर पर सदर अस्पताल आरा में चिकित्सा व्यवस्था कोषांग का गठन किया गया है, जिसमें पाली वार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अहमदाबाद में इलाज के बाद आरा लौटी ‘बेबी पलक’
उक्त प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों का दायित्व मुख्यतः कोविड वार्ड का नियमानुसार संचालन करवाना, अस्पताल की साफ सफाई का ध्यान, दवा की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता इत्यादि के समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं पर्यवेक्षण तथा कार्यान्वयन कराना होगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से भी अनुरोध किया गया है कि सदर अस्पताल आरा में किसी विशेष परिस्थिति में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति की जाए। जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ जूम ऐप के माध्यम से की बैठक