Wednesday, November 13, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरबेलगाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार चचेरे भाई-बहन समेत तीन को रौंदा, दो...

बेलगाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार चचेरे भाई-बहन समेत तीन को रौंदा, दो की मौत

Meethu tola jagdishpur accident: इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दोनों ने तोड़ा दम
जख्मी युवती का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जामकर किया आगजमी
पुलिस ने दोनो शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मिट्ठू टोला मोड़ के समीप गुरुवार की शाम घटी घटना

Bihar/Ara/Jagdishpur: बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मिट्ठू टोला मोड़ के समीप गुरुवार की शाम बेलगाम स्कार्पियो ने बाइक सवार चचेरे भाई-बहन समेत तीन को रौंद दिया। हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दोनों ने दम तोड़ दिया। जख्मी युवती का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

Bijay

घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मिट्ठू टोला मोड़ के समीप रोड जाम कर आगजनी की। रोड जाम होने के कारण सड़क की दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी है। वही आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है। जाम की सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंचे लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई है।

jhuniya -devi

Meethu tola jagdishpur accident: जानकारी के अनुसार मृतकों में धनगाई थाना क्षेत्र के चकवा गांव निवासी नेसार अहमद की 22 वर्षीया पुत्री नेसरा अली एवं उसी गांव के निवासी स्व.बिस्मिल्लाह खान का 21 वर्षीय पुत्र तौकीर खान शामिल है। जबकि जख्मी उसी गांव के निवासी इम्तियाज खान की 20 वर्षीया पुत्री रोजी खातून है। तीनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते हैं।

इधर, मृतका नेसरा अली के भाई नेयाज अहमद ने बताया कि उसकी बहन नेसरा अली का बिहिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया में खाता था, जो बंद हो गया था। उसी को खाते को दोबारा चालू कराने के लिए वह अपने चचेरे भाई तौकीर खान एवं चचेरी बहन रोजी खातून के साथ बाइक द्वारा बिहिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया आई थी। शाम में वह वापस अपने भाई तौकीर खान एवं बहन रोजी खातून के साथ अपने गांव लौट रही थी।

लौटते समय मिट्ठू तोला मोड़ के समीप पीछे से आ रही स्कार्पियो ने तीनों को रौंद दिया। जिससे तीनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों एवं परिजनों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान नेसरा अली एवं तौकीर खान ने दम तोड़ दिया। जबकि उसकी चचेरी बहन रोजी खातून का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular