Thursday, March 6, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा5 फरवरी को आरा में मेगा रोजगार मेले का आयोजन

5 फरवरी को आरा में मेगा रोजगार मेले का आयोजन

Mega employment fair Ara: भोजपुर जिला नियोजनालय द्वारा आरा में दिनांक-05.02.2025 को मेगा रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है।

Mega employment fair Ara: भोजपुर जिला नियोजनालय द्वारा आरा में दिनांक-05.02.2025 को मेगा रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है।

  • हाइलाइट: Mega employment fair Ara
    • 24 निजी कम्पनियों में कुल 1000 से अधिक रिक्तियों को दर्शाई गई है

आरा: भोजपुर जिला नियोजनालय द्वारा आरा में दिनांक-05.02.2025 को मेगा रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी श्री अनीश तिवारी ने बताया की प्रातः 10:00 बजे से जिला नियोजनालय, भोजपुर आरा (कृषि भवन के प्रांगण में स्थित है) में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से लगभग 24 निजी कम्पनियों भाग ले रही है। कम्पनियों के द्वारा कुल 1000 से अधिक रिक्तियों दर्शाई गई है।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने सभी से अपील की है कि जिले के सभी युवक इस मेले का लाभ अवश्य उठाये। यदि किसी युवक को वर्तमान में रोजगार नहीं करना है तो वह भी इस मेले में आकर विभागीय स्टॉल एवं जिला उद्योग केन्द्र, जिविका, डी०आर०सी०सी० इत्यादि के द्वारा लगाये गये स्टॉल पर आकर उनके द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यकमों एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow
RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular