Friday, October 18, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराविकास पुरुष का नारा फेल, सीपीआई माले प्रत्याशी ने शिकस्त दी

विकास पुरुष का नारा फेल, सीपीआई माले प्रत्याशी ने शिकस्त दी

तरारी से सीपीआई माले विधायक सुदामा प्रसाद आरा लोकसभा से चुनाव जीत चूकें है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को शिकस्त दी।

Sudama Prasad: तरारी से सीपीआई माले विधायक सुदामा प्रसाद आरा लोकसभा से चुनाव जीत बने सांसद। उन्होंने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को शिकस्त दी।

  • हाइलाइट :- Sudama Prasad
    • आरा में सुदामा प्रसाद की बड़ी जीत, केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह चुनाव हार गए
    • आरा में बीजेपी को बड़ा झटका, हार जीत का अंतर 59808 रहा।
    • आरके सिंह को 4 लाख 69 हजार 574 वोट मिले
    • सुदामा प्रसाद 5,29,382 मत बटोरने में कामयाब रहे

आरा: 32 आरा लोकसभा सीट पर बीजेपी के आरके सिंह चुनाव हार गए। बीजेपी को इससे बड़ा झटका लगा है। आरके सिंह को सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद ने शिकस्त दी। केंद्रीय मंत्री रहते उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। आरके सिंह को 4 लाख 69 हजार 574 वोट मिले वहीं उनके प्रतिद्वंदी सुदामा प्रसाद 5,29,382 मत बटोरने में कामयाब रहे। हार जीत का अंतर 59808 रहा। आरा में आखिरी और सातवें चरण में एक जून को वोटिंग हुई थी।

Ankit
Guput

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के आरके सिंह ने भाकपा माले के राजू यादव को एक लाख 47 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी। वहीं 2014 में आरजेडी के भगवान सिंह कुशवाहा को 1 लाख 35 हजार वोटों से हराने में कामयाब रहे थे। आरा लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा सीटें संदेश, बरहड़ा, आरा, अगियांव, तरारी, जगदीशपुर और शाहपुर आती हैं। जिसमें तीन सीटों पर आरजेडी, दो सीटों पर भाकपा माले और दो सीटों पर भाजपा का कब्जा है। तरारी से माले विधायक सुदामा प्रसाद आरा लोकसभा से चुनाव जीत चूकें है।

Bijay singh
- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!