Mobile Ara jail कारा प्रशासन द्वारा नगर थाने में बंदी विनोद सिंह के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
आरा। मोबाइल बरामदगी को लेकर चर्चित आरा मंडल कारा (Mobile Ara jail) में फिर मोबाइल मिला है। इस बार एक बंदी की पैंट की जेब से मोबाइल मिला है। तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल जब्त किया गया है। इस संबंध में कारा प्रशासन द्वारा नगर थाने में बंदी विनोद सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। उक्त बंदी गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव का रहने वाला है।
Mobile found from the prisoner’s pocket in Ara jail
कारा प्रशासन के अनुसार रविवार की शाम जेल के वार्ड नंबर 14 की औचक तलाशी की गयी। इस दौरान वार्ड के अंदर व बाहर सघन जांच की गयी। इसी दौरान बंदी विनोद सिंह की पैंट की जेब से फोर जी सीम लगा एक मोबाइल बरामद किया गया। कारा प्रशासन अब मोबाइल की जांच कर रहा है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बंदी किस-किस के संपर्क में था? इसकी भी जांच की जा रही है कि बंदी तक मोबाइल कैसे पहुंचा। इधर, बंदी पास से चालू हालत में मोबाइल मिलने से जेल की सख्ती के दावों की पोल खुल गयी है। बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले भी तलाशी अभियान के दौरान तीन मोबाइल और चार्जर बरामद किये गये थे। उससे पहले भी अक्सर Mobile Ara jail जेल से मोबाइल मिलते रहे हैं।
शारदीय नवरात्र शुरु, माहौल हुआ भक्तिमय,घरों एवं मंदिरों में हुई कलश स्थापना
भाजपा नेता स्व: विशेश्वर ओझा के पुत्र होने के कारण शाहपुर में ज्यादा प्रभावित कर रहे राकेश ओझा
आरा में डायग्नोस्टिक रिसर्च एंड सेंटर का हुआ उद्घाटन,मरीज को सही समय में मिलेगा रिपोर्ट
डीएम एवं एसपी ने सहार, तरारी, पीरो एवं जगदीशपुर प्रखंड का किया भ्रमण,विधि व्यवस्था का लिया जाएजा
चार सौ साल के इतिहास में पहली बार आरा में नहीं होगा रावण का वध ना होगी भगवान राम की लीला