Sunday, January 26, 2025
No menu items!
Homeखेलअन्य खेलमेंस बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में मोहम्मद रईस ने लहराया सफलता का परचम

मेंस बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में मोहम्मद रईस ने लहराया सफलता का परचम

Bodybuilding : मुंबई में गत 20 एवं 22 दिसंबर 2024 को आयोजित मेन्स बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में के मोहम्मद रईस ने अपनी सफलता का परचम लहराकर भोजपुर जिले का नाम रौशन किया है।

Bodybuilding : मुंबई में गत 20 एवं 22 दिसंबर 2024 को आयोजित मेन्स बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में के मोहम्मद रईस ने अपनी सफलता का परचम लहराकर भोजपुर जिले का नाम रौशन किया है।

Futen Ansari
raju yadav
Bijay
Futen Ansari
raju yadav
Bijay
previous arrow
next arrow
  • हाइलाइट : Bodybuilding
    • फर्स्ट रनर अप का अवार्ड प्राप्त कर भोजपुर का नाम किया रौशन

आरा। मुंबई में गत 20 एवं 22 दिसंबर 2024 को आयोजित मेन्स बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में के मोहम्मद रईस ने अपनी सफलता का परचम लहराकर भोजपुर जिले का नाम रौशन किया है।बॉम्बे कन्वर्सेशन एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित आईएचएसएफ शेरु क्लासिक ओलंपिया में मोहम्मद रईस को फर्स्ट रनर अप का अवार्ड प्राप्त हुआ।

Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer
Madan Yadav
Badak Kushwaha
Junior Engineer

आरा शहर के चौक बड़ी मस्जिद निवासी मो. शमीम के पुत्र मो. रईस ने बताया कि वे विगत नौ सालों से बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय खुद की मेहनत, ट्रेनर, परिवार एवं दोस्तों के सहयोग को बताया। मो. रईस कहा कि वे आरा के युवाओं को अपने नौ साल के अनुभव ट्रेनिंग के माध्यम से दे रहे हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

बता दे की इसी वर्ष पांच मार्च को रईस ने ट्रेनिंग के दौरान ही नोएडा में पहली बार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां उन्हें एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल हासिल हुआ। 18 मार्च 2024 को दिल्ली में आयोजित बॉडीबिल्डिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इंडिया मसल्समैनिया बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस चैंपियनशिप में आरा के मो. रईस ने सफलता का परचम लहराया है। उन्हें 63 किलोग्राम वर्ग में इंडिया मसल्समैनिया में प्रथम पुरस्कार मिला और इस बार वह मिस्टर ओलंपियन बना है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular