Thursday, April 10, 2025
No menu items!
HomeबिहारBhojpurभोजपुर जिले का इनामी मोस्ट वांटेड कल्लू गिरफ्तार, 1 लाख का था...

भोजपुर जिले का इनामी मोस्ट वांटेड कल्लू गिरफ्तार, 1 लाख का था इनाम

Most wanted Kallu arrested: पकड़ा गया कल्लू राय उर्फ कल्लू यादव चांदी थाना के रामपुर गांव का निवासी है। उसके विरूद्ध कुल 11 आपराधिक मामले मिले हैं।

Most wanted Kallu arrested: पकड़ा गया कल्लू राय उर्फ कल्लू यादव चांदी थाना के रामपुर गांव का निवासी है। उसके विरूद्ध कुल 11 आपराधिक मामले मिले हैं।

  • हाइलाइट्स: Most wanted Kallu arrested
    • एसटीएफ की टीम और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से दबोचा,
    • विशुनपुर सोन नदी इलाके में खुलेआम घूम रहा था कल्लू राय

आरा: भोजपुर पुलिस एवं एस.टी.एफ. की संयुक्त छापामारी में एक लाख रुपये का इनामी अभियुक्त कल्लु राय उर्फ कल्लु यादव को भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक कांड दर्ज है। पटना से आई एसटीएफ की टीम ने रविवार काे भोजपुर पुलिस के सहयाेग से एक लाख रुपये के इनामी एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी चांदी थाना के विशुनपुर इलाके से हो सकी। पकड़ा गया कल्लू राय उर्फ कल्लू यादव चांदी थाना के रामपुर गांव का निवासी है। उसके विरूद्ध कुल 11 आपराधिक मामले मिले हैं।

BK

इधर, एसपी राज ने पुष्टि करते हुए बताया कि आपराधिक इतिहास को देखते हुए उसके विरुद्ध अभी हाल में ही मुख्यालय से एक लाख रुपये का इनाम घोषित हुआ था। एसटीएफ एवं जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वांटेड अपराधी विशुनपुर सोन नदी इलाके में घूम रहा है। इसके बाद संयुक्त रूप से टीम गठित कर वांटेड को धर दबोचा गया। टीम में एसटीएफ के अलावा चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

पुलिस के अनुसार, विगत नौ अक्टूबर 2024 को छापामारी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए थे। इसे लेकर उसके विरुद्ध प्राथमिकी की गई थी। पुलिस पर हमले के बाद से ही वह फरार चला आ रहा था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए कल्लू पर हत्या का प्रयास, गोलीबारी, शराब समेत आर्म्स एक्ट के करीब एक दर्जन मामले दर्ज है

तीन साल पूर्व भी पकड़ा गया था वांछित हिस्ट्रीशीटर: पुलिस केे अनुसार कल्लू राय को पुलिस ने वर्ष 2021 में भी पकड़ा गया था। जेल से जमानत पर छूटने के बाद पुन: आपराधिक कांडों में संलिप्त रहा था। कुल 11 कांडों में सात केस चांदी थाना, तीन केस संदेश थाना एवं एक केस उदवंतनगर थाना में है। सभी मामले हत्या के प्रयास व गोलीबारी से जुड़े हैं। सभी मामले वर्ष 2019 से 2024 के बीच का है।

इधर, लगातार पुलिस दबिश बढ़ने के बाद वह सरेंडर करने की तैयारी में था। इस बीच एसटीएफ व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर वांटेड अपराधी को धर दबोचा। इससे पूर्व भी एसटीएफ व जिला पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली विजय यादव समेत तीन को पकड़ा था। अन्य इनामी अपराधियों पर भी पुलिस लगी हुई है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular