आरा (मो. वसीम)। सदर अस्पताल परिसर में हो रहे जलजमाव से निजात दिलाने के लिए मोटर पंप लगाया गया। सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि सदर अस्पताल का परिसर काफी नीचा हो गया है। इसके कारण चारों ओर से इसकी नालिया बंद और जाम हैं। इसकी वजह से यहां काफी पानी का जमा हो जाता है।
फेस मास्क अथवा फेस काॅभर नही पहनने वाले व्यक्तियो को चिन्हित कर वसूले गये 50-50 रुपए
अधीक्षक सतीश कुमार सिन्हा ने कहा कि जलजमाव को लेकर की गई है वैकल्पिक व्यवस्था
डॉ.सिन्हा ने बताया कि दो दिन पूर्व हुई बारिश के कारण यहां काफी जलजमाव हो गया था। इसी से राहत पाने के लिए अस्पताल परिसर में एक वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है और यहां पर सोखपिट बनाया गया है। जिसमें चारों ओर से पानी आकर सोखपिट में जमा हो जाता है। इसमें जो पानी जमा है। उसी पानी को निकालने के लिए मोटर पंप लगाया है। लगाए गए मोटर पंप से हम कोशिश कर रहे हैं कि जो पहले की नालियां हैं उसमें पानी कहीं निकल जाए। अगर नहीं निकलता है तो इसको हमलोग और लंबा पाइप लगाकर इसको रोड पर निकालेंगे।
बिहिया बीडीओ प्रफुल्ल चन्द्र प्रकाश ने मैट्रिक के सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया