Jitan Sahni Murder : बिहार में इस वक्त की बहुत बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है, जहां पूर्व मंत्री और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई है। घटना दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत की है।
- हाइलाइट : Jitan Sahni Murder
- बेखौफ अपराधियों ने मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घऱ में घुसकर की हत्या
दरभंगा: बिहार में इस वक्त की बहुत बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है, जहां पूर्व मंत्री और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई है। घटना दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत की है। बेखौफ अपराधियों ने मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घऱ में घुसकर हत्या की है। दरभंगा के एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है।
एएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया है कि जीतन सहनी का शव घर के भीतर क्षत-विक्षत हालत में बरामद का गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। धारदार हथियार से जीतन सहनी की हत्या की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, निजी रंजिश को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
बता दें कि मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। फिलहाल उनकी पार्टी का इंडिया गठबंधन के साथ है। मुकेश सहनी फिलहाल बिहार से बाहर हैं। इस घटना के बाद सहनी के परिवार में कोहराम मच गया है।
मुंबई से दरभंगा के लिए निकल चुके हैं सहनी
सन आफ मल्लाह के नाम से प्रसिद्ध मुकेश सहनी के पिता का शव घर के अंदर बरामद हुआ है। जिले के बिरौल थाना अंतर्गत मुकेश सहनी के पैतृक आवास पर उनके पिता का शव बरामद हुआ है। मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या धारदार हथियार से हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पिता की हत्या की सूचना के बाद मुकेश सहनी मुंबई से दरभंगा के लिए निकल चुके हैं।
बंद घर में मिला खून से लथपथ शव
दरभंगा के एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि उनका शव घर के भीतर क्षत-विक्षत हालत में मिला। वीआइपी अध्यक्ष मुकेश सहनी के 70 वर्षीय पिता जीतन सहनी की चाकू से गोंदकर हत्या की गयी है। अपराधी ने चाकू से पेट फाड़ डाला। जीतन सहनी का क्षत- विक्षत शव दरभंगा जिले के सुपौल बाजार में अफजला पंचायत स्थित घर के अंदर ही मिला है। उनके शरीर पर कई वार किया गया है। वो घर में अकेल रहते थे। मुकेश सहनी की मां का पहले ही निधन हो चुका है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने इस घटना की पुष्टि की है। वह खुद दल बल के साथ मौके पर मौजूद हैं।