Devchanda: पीरो थाना देवचंदा गांव में शुक्रवार की रात मछली कारोबारी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । उसका शव शनिवार की सुबह देचना बाल नहर पुल के नीचे से बोरे में बंद मिला।
- हाइलाइट्स: Devchanda
- मछली कारोबारी की पीट-पीट कर हत्या, चार गिरफ्तार
- नहर पुल के नीचे बोरे बंद फेंका गया शव बरामद
- हत्या का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Devchanda आरा: पीरो थाना देवचंदा गांव में शुक्रवार की रात मछली कारोबारी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । उसका शव शनिवार की सुबह देचना बाल नहर पुल के नीचे से बोरे में बंद मिला। मृतक के शरीर पर नाक के ऊपर चोट एवं दोनों हाथ पर जख्मी पाया गया है। परिजनों द्वारा उसकी लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को बोरे में बांधकर फेंकने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने मृतक की बाइक भी उसी पुल के समीप से बरामद की है। हालांकि मृतक का मोबाइल नहीं मिल पाया है। जानकारी के अनुसार मृतक पीरो थाना क्षेत्र के देवचंदा गांव निवासी स्व.महावीर राय का 45 वर्षीय पुत्र पवन कुमार राय उर्फ मुरली राय है। वह मछली कारोबारी थे। गांव में ही मछली पालन का काम करते थे।
इधर, मृतक के भाई नित्यानंद राय ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह घर से बाहर निकले थे और वापस नहीं लौटे। देर रात करीब बारह बजे उन्हें सूचना मिली के गांव के मुसहर टोली में उनके साथ मारपीट किया जा रहा है। सूचना पाकर जब वह वहां पहुंचे, तो वहां पर कोई नहीं था। शनिवार की सुबह भी उन्हें खोजने गए, लेकिन वह नहीं मिले। इसके बाद वह थाना पर गए और इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पुलिस मुसहर टोली पहुंची। पुलिस ने एक मुसहर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि उन लोगों द्वारा उनकी हत्या कर व बोरे में बांध शव को पुल के नीचे फेंक दिया है। उसकी निशानदेहीपर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। मृतक की बाइक भी उसी पुल की दूसरी तरफ से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
वहीं दूसरी तरफ और मृतक के भाई नित्यानंद राय ने अपने भाई की लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मौत गले में कपड़ा से बांध कर लाठी-डंडे से मारने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है।
इधर, पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि हत्या कारण अभी नहीं पता चल पाया है। मृतक के परिवार वालों द्वारा जैसा आवेदन दिया जाएगा उसे पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी बबीता देवी व दो पुत्री बबली, विनीता एवं एक पुत्र कान्हा है। उसकी पत्नी बबीता देव एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Devchanda: गिरफ्तार संजीवन मुसहर ने पुलिस के समक्ष दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में कबूला जुर्म
पीरो थाना क्षेत्र के देवचंदा बाल निवासी मछली कारोबारी की हत्या का पर्दाफाश हो गया है। इस मामले में गिरफ्तार संजीवन मुसहर ने अपना जुर्म कबूल लिया है और उसने अपने साथियों के नाम बताएं। इस संदर्भ में पीरो थाना क्षेत्र के देवचंदा बाल मुसहर टोला निवासी संजीवन मुसहर द्वारा पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान दिया गया है। दिए गए बयान में उसने कहा कि वह अपने गांव पर रहकर मजदूरी का कार्य करता है। 14 मार्च की रात्रि करीब 10 बजकर 45 मिनट पर मुसहर टोला के बगल के गांव देवचंदा के पवन उर्फ मुरली राय अपने बाइक द्वारा पीरों की तरफ आ रहा था।
मैं और मेरे साथी मनु मुसहर, हरेराम मुसहर, भुअर मुसहर, लक्ष्मण मुसहर, रविंद्र मुसहर, दिनेश मुसहर, बउधा मुसहर एवं मेरी पत्नी मुन्नी देवी सभी ने मिलकर उनके बाइक को रोका और बोले कि आज होली है। हम लोग के घर चलिए। इस पर मुरली राय मेरे घर की ओर चले। वहां कुछ देर बाद मुरली राय से बातो-बात में बहस हो गया। मैं और मेरे उपरोक्त साथी उनके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के क्रम में विरोध करने के कारण उनका हाथ-पैर बांधकर पोल में जो मेरे घर के पास है, बांध दिया।
बाद में हम लोग करीब डेढ़ बजे रात्रि में डेड बॉडी और बाइक को पकड़ाने के डर से डेड बॉडी को बोरा में बांधकर देवचंदा पुल के नीचे पानी वाले नहर में डूबा दिया। हम लोग अपने आसपास जाकर छुप गए। 15 मार्च को मैं और मेरे साथी लक्ष्मण मांझी, बउध मुसहर एवं मेरी पत्नी मुन्नी देवी पकड़े गए। जहां पर मैंने बताया कि डेड बॉडी और बाइक हीरो होंडा पैशन प्रो देवचंदा पुल के नीचे नहर के पास है। तब पुलिस ने जाकर बॉडी और बाइक बरामद कर लिया।