Murder of mantu sonar shahpur:khabreapki
- शाहपुर पूर्व नपं चेयरमैन हत्याकांड
- हिरासत में लिये गये संदिग्धों में शूटर और लाइनर के भी होने की चर्चा
- चारों से पूछताछ कर हत्या का तार सुलझाने का प्रयास कर रही पुलिस
- घर के सामने होटल में गोली मार की गयी थी पूर्व चेयरमैन की हत्या
- 13 आरोपितों में अबतक दो महिलाओं को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल
खबरे आपकी आरा/शाहपुर: भोजपुर पुलिस ने शाहपुर नपं के पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार की हत्या की गुत्थी करीब-करीब सुलझा ली है। पुलिस इस हत्याकांड में शामिल बदमाशों के काफी करीब पहुंच गयी है। इधर, तफ्तीश में जुटी पुलिस ने चार संदिग्धों को उठाया है। वीडियो फुटेज और टावर डंप के आधार एवं बातचीत के विश्लेषण के आधार पर चारों को हिरासत में लिया गया है। इनमें एक शाहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। चारों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि हिरासत में गये संदिग्धों में लाइनर से लेकर शूटर तक शामिल हैं। चारों से पूछताछ के आधार पर छापेमारी भी की जा रही है। हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
Murder of mantu sonar shahpur:27 नवंबर को घर के सामने होटल में गोली मार की गयी थी हत्या
बताते चलें कि पूर्व की रंजिश में पिछले 27 नवंबर की दोपहर पूर्व मुख्य पार्षद वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार की उनके घर के सामने होटल में गोली मार हत्या कर दी गयी थी। बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा उनको पांच गोलियां मारी गयी थी। उस मामले में जेल में बंद तीन लोगों सहित 13 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उस मामले में पुलिस द्वारा अबतक दो महिला आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इधर, हत्याकांड का खुलासा और गिरफ्तारी को लेकर एसपी संजय कुमार सिंह की ओर से विशेष टीम गठित की गयी है। हत्याकांड में जेल कनेक्शन भी सामने आ रहा है। उस आधार पर पिछले दिनों आरा जेल में छापेमारी भी की गयी थी।