Sunday, April 20, 2025
No menu items!
Homeकिताबें"नेम प्लेट" भीम सिंह भवेश की पुस्तक का हुआ लोकार्पण

“नेम प्लेट” भीम सिंह भवेश की पुस्तक का हुआ लोकार्पण

Name Plate-यथार्थ के साथ मानवीय संवेदना के सच को उकेरती है नेम प्लेट

खबरे आपकी आरा। वरिष्ठ पत्रकार सह लेखक भीम सिंह भवेश की तीसरी पुस्तक ‘‘नेम प्लेट‘‘ कहानी संग्रह का विमोचन विद्या भवन स्थित सभागार में हुआ। अभिधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक का सामूहिक लोकार्पण वरिष्ठ आलोचक सह कलाविद ज्योतिष जोशी, कथाकार अवधेश प्रीत, उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान, संतोष दीक्षित, प्रो रवींद्र नाथ राय, परशुराम शर्मा, डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

Bharat sir
Bharat sir

ज्योतिष जोशी ने कहा कि जब रचना अपनी विधा का अतिक्रमण करती है, तभी लेखन की कला मनुष्य में आती है। उन्होंने कहा कि कहानी संग्रह में कथा, संवेदना, सत्य, भविष्य और कटाक्ष सब कुछ मौजूद है। उन्होंने कहा कि आधुनिक दौर में कहानी की परिभाषा बदल रही है लेकिन फिर भी हम प्रेमचंद की परंपरा में ही चलते हैं। दरअसल कहानी जहां समाप्त होती है, उसकी समस्या वहीं से शुरु होती है। भवेश जी की कहानी यथार्थ, संवेदना और भाव से परिपूर्ण है, क्योंकि पत्रकार अपने समय की वेदना, सच्चाई और सत्य को कहानी का रूप दे रहा है ‘नेम प्लेट‘ Name Plate एक भाव प्रधान कहानी है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

अवधेश प्रीत ने कहा कि यह कहानी संग्रह पढ़कर ऐसा लग रहा है कि लेखक ने माननीय दृष्टि और संवेदना को एक ही धागे में पिरो कर कोई सुंदर सी कलाकृति बनाया है। कहानियों को संवेदना के साथ लिखा गया है। इसमें यथार्थ को परखने की भरपूर कोशिश की गई है। कहानी संग्रह कथा रिपोर्ताज वाली शैली है, जो रेनू के जमाने में लिखी जाती थी।

वरिष्ठ कथाकार संतोष दीक्षित ने कहा कि भारत में कहानी की विधा 121 साल पुरानी है लेकिन इस कथा संग्रह में वह सारी चीजें देखने को मिल रही है, जो पत्रकारिता से लेखक बनने के बाद किसी कलम द्वारा लिखी जाती है।
डीडीसी हरिनारायण पासवान ने कहा कि पुस्तक का शीर्षक यानी नाम काफी रोचक है साथ ही इसकी कहानियां भी काफी मशहूर होंगी। किताब में जो चीजें लिखी गई हैं उसे अपने जीवन में उतारने की भी कोशिश जरूर करनी चाहिए।पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

विषय प्रवेश कराते हुए लेखक डाॅ भीम सिंह भावेश ने कहा कि यह मेरी तीसरी किताब है। Name Plate नेम प्लेट मूल रूप से विभिन्न कहानियों का संग्रह है। इसमें मैंने 9 कहानियों को लिखा है और सारी कहानियां समाज के साथ-साथ यथार्थ से जुड़ी हुई हैं।

चिकित्सक डॉ विजय लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि बुद्धि और भाव को मिलाकर साहित्य की रचना की जाती है और लेखक ने अपने अनुभव और यथार्थ की आंच में पकाकर सभी कहानियों को परोसा है।

पढ़ें- राखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन ने डसा

अध्यक्षता करते हुए प्रो रवींद्रनाथ राय ने कहा कि भवेश ने अपनी पुस्तक में समाज और सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को बड़े ही जीवंत तरीके से उकेरा है जिसे आप दस्तावेज के रूप में भी कह सकते हैं। सारी कहानियों को लेखक ने बड़ी ही कलात्मकता के साथ परोसा है। डाॅ भवेश में काफी संभावनाएं हैं। प्रो रणविजय कुमार और प्रो दिवाकर पांडे ने भी अपने विचार रखे।

मौके पर पूर्व एमएलसी डाॅ अजय कुमार सिंह, मौर्य होटल के महाप्रबंधक बीडी सिंह, डाॅ गंाधी जी राय, डाॅ केएन सिन्हा, प्रो पशुपति नाथ सिंह, जितेन्द्र कुमार, गुंजन सिन्हा, डाॅ अर्चना सिंह, डाॅ विभा कुमारी, पूर्व डीन डाॅ केके सिंह, प्रो बलिराज ठाकुर, कवि अरुण शीतांश, अशोक शर्मा, लव कुमार सिंह, अवधेश चैधरी, सिद्धेश्वर उपाध्याय, सियाराम सिंह, देवेन्द्र प्रसाद, सहित कई बुद्धिजीवी थे।

पढ़ें- अस्पताल पहुंच सीएम नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव ने पूर्व सांसद की बीमार पत्नी का जाना हाल

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular