Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में हथियार के बल पर दो गुड़ व्यवसायियों से एक लाख...

भोजपुर में हथियार के बल पर दो गुड़ व्यवसायियों से एक लाख तीस हजार की लूट


Narayanpur Bhojpur – नारायणपुर थाना के बाघी पुल के समीप दिनदहडे़ हुई वारदात

अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

आरा Narayanpur Bhojpur जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बाघी पुल के समीप हथियार के बल पर जिले के दो गुड़ व्यवसायियों से दिनदहाड़े से लूटपाट की गयी। इस दौरान व्यवसायियों से करीब एक लाख तीस हजार लूट लिये गये। वारदात रविवार की शाम करीब तीन बजे की है। अपराधियों की संख्या तीन बतायी जा रही है, जो उजले रंग की अपाची बाइक पर सवार थे। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से चलते बने। लूट के शिकार दोनों व्यवसायी आरा के रहने वाले हैं। दोनों अजीमाबाद इलाके से तगादा कर लौट रहे थे।

अजीमाबाद व नोनउर बाजार से तगादा कर लौट रहे आरा के व्यवसायियों बने शिकार

इस संबंध में एक व्यवसायी द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन भी दिया गया है। लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज किये जाने की सूचना नहीं है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज रही है। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि आरा के सीके रोड निवासी गुड़ व्यवसायी शिशु कुमार और मीरगंज के मंटू कुमार एक ही बाइक से अजीमाबाद और नोनउर बाजार तगादा करने गये थे।

तीन दिन बाद भी लुटेरों तक नहीं सकी पुलिस, अबतक नहीं मिला कोई क्लू

इस दौरान दोनों नोनउर बाजार से करबासीन गांव के रास्ते नारायणपुर (Narayanpur Bhojpur) जा रहे थे। सुनसान जगह होने का फायदा उठाते हुये बाघी पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर दोनों को रोक लिया। उसके बाद हथियार का भय दिखा कर एक लाख तीस हजार रुपये लूट लिये। वहीं घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस को अपराधियों का क्लू नहीं मिल सका है। इस मामले में पुलिस के हात अबतक खाली हैं।

मृत जमीन कारोबारी के पिता के बयान पर दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी

वाहन से अवैध वसूली को लेकर हंगामा और नोकझोंक का वीडियो वायरल

प्रमुख उम्मीदवारों की टिकट पर भावी विधायक उम्मीदवारों की मजबूत दावेदारी

आरा रजिस्ट्री ऑफिस में चालान कटाने आये शख्स के सवा लाख रुपये उड़ाये

आरा में हथियारबंद बदमाशों ने किशोर को मारी गोली, जख्मी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular