Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरबड़ी बारदात को अंजाम देने से पूर्व हथियार के साथ तीन बदमाश...

बड़ी बारदात को अंजाम देने से पूर्व हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

Narayanpur News: नारायणपुर थानान्तर्गत बड़ी बारदात को अंजाम देने से पूर्व 01 देशी कट्टा, 02 कारतूस एवं 03 मोबाईल के साथ 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार :-

Bihar/Ara/Narayanpur News: भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना पुलिस की टीम ने बड़ी बारदात को अंजाम देने से पूर्व 01 देशी कट्टा, 02 कारतूस एवं 03 मोबाईल के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार (Accused arrested with weapon) किया है। इसकी जानकारी एसपी प्रमोद कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

Republic Day
Republic Day

एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली की 8 मई को समय करीब 5 बजकर 50 मिनट पर जिले के नारायणपुर थानान्तर्गत नारायणपुर बस स्टैण्ड से बधुअई जाने वाली रोड पर पीपल के पेड़ के नीचे कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

उक्त सूचना का सत्यापन एवं सुचना मिलते ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा अवैध हथियार की बरामदगी हेतु राहुल सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीरो के नेतृत्व में नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं थाना पुलिस कर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा उक्त स्थान की घेराबंदी के साथ छापामारी कर तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा उसकी विधिवत् तलाशी किया गया तो उसके पास से 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस तथा 03 मोबाईल बरामद किया गया।

गिरफ्तार लोगों में नारायणपुर थाना के बधुई गांव निवासी बिमलेश कुमार, पिता पृथ्वी सिंह,उसी गांव के सुबोध कुमार पिता उपेन्द्र सिंह तथा मुन्ना कुमार उर्फ मुनमुन कुमार पिता रामसुरेश सिंह घर भलुनी, थाना – नारायणपुर, जिला- भोजपुर के है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular