Narayanpur Police Station – नारायणपुर थाना के कोमल टोला गांव में रविवार की रात हुई थी घटना
इलाज के दौरान पटना के एक अस्पताल में बुधवार की सुबह महिला ने तोड़ा दम
Narayanpur Police Station आरा। जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोमल टोला गांव में गोली से जख्मी महिला की मौत हो गयी। बुधवार की सुबह उसने पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृत महिला कोमल टोला निवासी हरेंद्र कुमार सिंह की पत्नी आशा देवी है। पुलिस द्वारा उसकी मौत की पुष्टि की गयी है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया। इनमें कोमल टोला निवासी राकेश यादव और राजेंद्र यादव हैं। दोनों इस मामले में नामजद थे।
Narayanpur Police Station पुलिस की पूछताछ में दोनों ने गोली मारने की बात भी स्वीकार कर ली है। पुलिस के अनुसार पैसे के लेनदेन और पूर्व के जमीन संबंधी विवाद में गोली मारी गयी थी। पुलिस की मानें तो आरोपितों द्वारा हरेंद्र कुमार सिंह को पूर्व में डेढ़ लाख रुपये दिये थे। दोनों उसका सूद भी ले रहे थे। उस पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। साथ ही पहले से जमीन को लेकर विवाद भी चल रहा था। उसे लेकर ही हरेंद्र कुमार सिंह के मोबाइल पर मैसेज कर पैसे की मांग की जा रही थी। रंगदारी के अंदाज में पैसे की मांग की जा रही थी। धमकी भी दी गयी थी। हरेंद्र कुमार सिंह के मोबाइल पर आये मैसेज से इसकी पुष्टि भी हुई है। उसी विवाद में रविवार की रात घर में सो रही महिला को गोली मार दी गयी। हालांकि आरोपित हरेंद्र कुमार सिंह को गोली मारने के चक्कर में थे। लेकिन एक साथ होने के कारण गोली उसकी पत्नी को लग गयी।
Narayanpur Police Station – Woman injured by bullet death
बता दें कि रविवार की रात घर में सो रहे हरेंद्र कुमार सिंह और उनकी पत्नी पर खिड़की से गोली चला दी गयी थी। उनमें हरेंद्र की पत्नी आशा देवी के सर में गोली लग गयी थी। उसे लेकर राकेश और राजेंद्र यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। उसके बाद थानाध्यक्ष निकूंज भूषण के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को ही दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।
डुमरांव घराना ध्रुवपद परम्परा के बैनर तले आयोजित हुआ सोलह दिवसीय संगीत सम्मेलन
Etwa Shahpur Bhojpur – शाहपुर के इटवा स्थित मध्य बिहार बैंक में हुई वारदात
Perhap Bhojpur – सहार थाना के पेरहाप पश्चिम टोला में युवक को सरेशाम गोलियों से भून डाला
देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’
देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल
देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने